खुलासा-किरेन पोलार्ड को अपनी टीम में लेने के लिए आईपीएल आॅक्शन के एक रात पहले नीता अम्बानी ने बनाया था अपने बेटे के साथ ये सीक्रेट प्लान,जान हो जाएंगे आपके होश फाख्ता 1

11वें सीजन के आईपीएल के लिए सभी खिलाड़ियों की नीलामी 27 औप 28 जनवरी को बैंगुलर में की गयी। इस नीलामी में जिस फ्रैेंचाइजी टीमों को लेकर सभी क्रिकेट प्रशसंकों के बीच रूचि थी,वह नीता अम्बानी की टीम मुंबई इण्डियंस की थी।होने वाले आईपीएल आॅक्शन में एक तरफ जहां नीता अम्बानी  बढ़चढ़कर खिलाड़ियों की बोली लगाते हुई दिखी,तो वहीं दूसरी तरफ उनका बेटा आकाश ने भी काफी रुचि दिखायी।

एक रात पहले की घटना का किया उजागर

Advertisment
Advertisment

इसी बीच मुम्बई इण्डियन्स की आफिशियल फेसबुक पेज पर नीता अम्बानी और उनके बेटे आकाश ने आईपीएल आॅक्शन के एक रात पहले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि,

‘आपको पता है आईपीएल आॅक्शन के एक रात पहले हमने क्या किया। ईमानदारी से कहूं तो हम उस वक्त काफी ज्यादा नर्वस थे। हम ऐसा सोच रहे थे कि कोई महत्वपूर्ण खिलाड़ी हमारे हाथों से न निकल जाए,जब आईपीएल आॅक्शन हो रहा हो,क्योंकि आॅक्शन के समय कुछ भी हो सकता है। हालांकि अब हम इस आॅक्शन के द्वारा पाई गयी टीम से पूरी तरह से खुश हैं।’

पोलार्ड को लेने से पहले हुआ था मुम्बई इण्डियन्स का ऐसा हाल

खुलासा-किरेन पोलार्ड को अपनी टीम में लेने के लिए आईपीएल आॅक्शन के एक रात पहले नीता अम्बानी ने बनाया था अपने बेटे के साथ ये सीक्रेट प्लान,जान हो जाएंगे आपके होश फाख्ता 2

Advertisment
Advertisment

आरटीएम के जरिए कीरान पोलार्ड को अपनी टीम में लेने वाले मुम्बई इण्डियन्स के मालिक नीता अम्बानी के बेटे आकाश ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि,‘जब पोलार्ड को लेकर आॅक्शन चल रहा था,तो उस वक्त सभी फ्रैंचाइजी टीमों के बीच लेने की होड़ चल रही थी। इस वजह से हमारे खेमे में उस वक्त थोड़ा तनाव फ़ैल गया था और जब हमने पोलार्ड को आरटीएम के जरिए 5.40 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया तो उस वक्त हमे थोड़ा राहत महसूस हुई।’

सबसे मंहगा बिका था मुम्बई इण्डियन्स का यह खिलाड़ी

खुलासा-किरेन पोलार्ड को अपनी टीम में लेने के लिए आईपीएल आॅक्शन के एक रात पहले नीता अम्बानी ने बनाया था अपने बेटे के साथ ये सीक्रेट प्लान,जान हो जाएंगे आपके होश फाख्ता 3

आपको बता दे, अगर मु्म्बई इण्डियन्स टीम द्वारा आईपीएल आॅक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी खरीदने वाले खिलाड़ी के नाम की बात किया जाए तो इसमे सबसे आगे कृणाल पण्ड्या का नाम आता है,जिसके लिए मुम्बई इण्डियन्स ने 8.80 करोड़ रुपए का खर्च किया। वहीं कीरोन पोलार्ड के ऊपर 5.40 का खर्च आरटीएम का इस्तेमाल कर किया।