RECORD: घरेलू टूर्नामेंट में इस भारतीय टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड 870 रन और एक पारी से हासिल की जीत 1

क्रिकेट खेल में हमेशा ही नये रिकाॅर्ड बनते रहते हैं और पुराने रिकाॅर्ड टूटते रहते हैं। पर कभी-कभी कुछ ऐसे असाधारण और चकित कर देने वाले रिकाॅर्ड बन जाते हैं,जिन्हें दशकों तक किसी भी खिलाड़ी या फिर टीम द्वारा तोड़ना मुमकिन नहीं हो पाता है।

ऐसे ही कुछ अंचभित कर देने वाला रिकाॅर्ड एक स्थानीय मैच के दौरान बना,जिसे देखकर क्रिकेट जगत ने अपने दांतों तले अंगुलियां दबा दी।

Advertisment
Advertisment

बिहार टीम ने बना डाला 1007 रन

RECORD: घरेलू टूर्नामेंट में इस भारतीय टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड 870 रन और एक पारी से हासिल की जीत 2

यह हैरान कर देने वाला वाक्या विजय मर्चेट टूर्नामेंट 2017/18 के दौरान घटा, जब अंडर-16 ट्राॅफी का मैच बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला जा रहा था।

चल रहे इस रोमाचंक टेस्ट मैच के दौरान युवा बल्लेबाज बलजीत सिंह बिहारी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ अपनी टीम बिहार का स्कोर 1000 के पार पहुंचा दिया।

Advertisment
Advertisment

वहीं दूसरी तरफ विपक्षी टीम अपनी दोनों ही पारियों में तीन का आकंड़ा भी नहीं छू सकी और यह मैच अब तक के क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़े मार्जिन 870 रन और एक पारी से बिहार टीम ने जीत दिला।

मेहमान टीम छू भी नहीं सकी तीन का आकड़ा

RECORD: घरेलू टूर्नामेंट में इस भारतीय टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड 870 रन और एक पारी से हासिल की जीत 3

बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए इस मैच में पहली बल्लेबाजी करने मेहमान अरूणाचल प्रदेश की युवा टीम बल्लेबाजी करने आयी,हालांकि बिहार के तेज गेंदबाजों के सामने उनके बल्लेबाज ज्यादा टिक नहीं सके और अपनी पहली पारी में मात्र 31 ओवर में 83 रन बनाकर ढेर हो गई।

बिन्नी-प्रकाश ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

RECORD: घरेलू टूर्नामेंट में इस भारतीय टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड 870 रन और एक पारी से हासिल की जीत 4

 

जवाब में आयी मेजबान टीम के तिकड़ी बल्लेबाज किशोर, बिन्नी और प्रकाश ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए क्रमश 161, 358 और 220 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 1007 तक पहुंचा दिया। इस दौरान बिहरा टीम के मात्र सात विकेट ही गिरे थे।

क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी मार्जिन से जीता मैच

RECORD: घरेलू टूर्नामेंट में इस भारतीय टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड 870 रन और एक पारी से हासिल की जीत 5

924 रनों से बढ़त के बाद दूसरी पारी में अरूणाचल की टीम ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया और मात्र 34 ओवरों की बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों के स्कोर पर ढेर हो गए। इस तरह क्रिकेट के इतिहास में बिहार की अंडर-16 टीम ने अब तक की सबसे बड़ी मार्जिन (870 रन) से जीत हासिल कर ली।