अंडर-19 विश्व कप 2012- जाने कहाँ है आज इंडिया अंडर-19 विजेता टीम के खिलाड़ी 1

दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप खेला जा रहा है. जहाँ पर भारतीय टीम ने फ़ाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले भी भारतीय टीम ने 4 बार ये खिताब अपने नाम किया है. जिसमें 2000, 2008, 2012 और 2018 शामिल है. जिसमें 2012 में भारतीय टीम ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है.

उन्मुक्त चंद की  कप्तानी में इंडिया अंडर-19 टीम ने 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीता है. इस टीम के बहुत ज्यादा खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिला. हर कोई जानना चाहता है की इस टीम के खिलाड़ी मौजूदा समय में कहा पर है. आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जो इस विश्व कप में खेले थे.

Advertisment
Advertisment

1.प्रशांत चोपड़ा

अंडर-19 विश्व कप 2012- जाने कहाँ है आज इंडिया अंडर-19 विजेता टीम के खिलाड़ी 2

हिमाचल प्रदेश के सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा उस टीम का हिस्सा थे. जहाँ पर उन्होंने 6 मैच में 28.66 के औसत से 172 रन बनाये थे. जिसमें 3 अर्द्धशतक भी शामिल था. जिसके कारण उन्हें बहुत ज्यादा आगे मौका नहीं मिल पाया. अंडर-19 विश्व कप के बाद ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलता हुआ नजर आता है.

प्रशांत चोपड़ा को इंडिया ए के लिए खेलने का मौका मिला. जहाँ पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. यदि अब घरेलू स्तर पर उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा तो जल्द ही उन्हें आगे भी मौका दिया जा सकता है. आईपीएल में ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम का पिछले 2 सालो से हिस्सा है. जहाँ पर उन्हें 2 मैच में खेलने का मौका मिला है.