भारत- पाकिस्तान मुकाबले देखने के लिए यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने की खास तैयारी 1

आईसीसी विश्व कप 2019 में 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अभी तक चार मैच खेले हैं। इसमें टीम को एक जीत और दो हार मिली है, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो मुकाबले में उसे जीत मिली है, वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

पूरी दुनिया की नजर

भारत- पाकिस्तान मुकाबले देखने के लिए यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने की खास तैयारी 2

Advertisment
Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबलों में गिना जाता है। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं और इसी वजह से काफी कम मुकाबले होते हैं।

इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप क्रिकेट में अभी तक 6 मुकाबले खेले गये हैं। इन सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। इस मैच में जहाँ भारत इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगा वहीं पाकिस्तान इसे तोड़ना चाहेगा।

क्रिस गेल की खास तैयारी

भारत- पाकिस्तान मुकाबले देखने के लिए यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने की खास तैयारी 3

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस विश्व कप मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने खास तैयारी की है। उन्होंने के खास कोट बनवाया है, जिसमें एक तरफ भारत के तिरंगे का तीनों रंग हैं।

Advertisment
Advertisment

दूसरी तरफ पाकिस्तान के झंडे की हरी और सफेद रंग है। इसके साथ ही उन्होंने इसके बारे में लिखा कि अपने जन्मदिन 20 सितम्बर को भी यह यही ड्रेस पहनेंगे। क्रिस गेल ने सोशल मीडिया पर लिखा

“हाँ! मैं अपने भारत, पाकिस्तान सूट में, सभी के प्यार और सम्मान! मैं वास्तव में इसे प्यार करता हूं और यह मेरी जन्मदिन की पार्टी में 20 सितंबर को मेरा ड्रेस होगा।”