शानदार प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली से बाहर होने पर भड़का यह खिलाड़ी कहा अब दुसरे टीम से खेलूँगा क्रिकेट 1

आज  से लगभग छह साल पहले जब उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में अपनी कप्तान में अंडर-19 विश्वककप जीता था,तो उस समय उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से हो रही थी। लिहाजा टीम में जगह पाने के लिए वो प्रमुख दावेदार माने  जा रहे थे। लेकिन इत्तेफाक से वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले अंडर-19 विश्वकप विजेता कप्तान हैं, जिन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।

उन्मुक्त के ऊपर संकट के बादल इतने ही नहीं। इस बार आईपीएल नीलामी में भी वो अनसोल्ड गए हैं। पिछला आईपीएल उन्मुक्त ने मुंबई इंडियन की तरफ से खेला था । लेकिन इस बार दिल्ली की टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दिल्ली की टीम पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्मुक्त चंद ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

टीम ने बलि का बकरा बनाया

शानदार प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली से बाहर होने पर भड़का यह खिलाड़ी कहा अब दुसरे टीम से खेलूँगा क्रिकेट 2

निराशा जाहिर करते हुए उन्मुक्त चंद ने दिल्ली टीम के खिलाफ खूब भड़ास निकाली । उन्होंने कहा मैं राजनीति का शिकार हुआ हूं। दिल्ली टीम पर आऱोप लगाते हुए कहा कि,

”दिल्ली की टीम से बाहर होना हमारे लिए सबसे निराशाजनक है। टीम में राजीति की वजह से बलि का बकरा बना हूं। दो साल बाद हमने मुंबई में एक टी-20 जोनल मैच खेला था। तभी मुझे से बाहर होने की खबर मिल चुकी थी। मैं पिछले कुछ महीने से भारत ए का नेतृत्व कर रहा हूं।और मैं वहां सर्वाधिक स्कोरर भी रहा हूं। पिछले सीजन दिल्ली के लिए शीर्ष रन भी बनाए और मुझे ही टीम से बाहर कर दिया गया।”

आईपीएल नीलामी पर पड़ा असर

Advertisment
Advertisment

शानदार प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली से बाहर होने पर भड़का यह खिलाड़ी कहा अब दुसरे टीम से खेलूँगा क्रिकेट 3

उन्मुक्त चांद का मानना है कि दिल्ली टीम के इस फैसले का आईपीएल नीलामी मे काफी असर हुआ है। इस वजह से वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हो पाए हैं। क्योंकि यह आईपीएल नीलामी से ठीक पहले घटित हुआ था।
”मुझे पिछले साल मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर रखा था, लेकिन मैच खेलने को नहीं मिले। मैंने टीम से अलग होकर उस टीम में जाना चाहता था जहां हमें खेलने का मौका मिले। मेरे लिए पैसे से ज्यादा खेलना महत्वपूर्ण था। यह एक कठिन निर्णय और बड़ा खतरा भी था। लेकिन नीलामी से चार दिन पहले ही दिल्ली की टीम ने मुझे बाहर कर दिया। और मुझे यकीन है इसका टीम फ्रेंजाइजी पर सही मैसेज नहीं पहुंचा।” 
दिल्ली की टीम के व्यवहार से नाराज उन्मुक्त चांद ने अब दूसरे राज्य की टीम से खेलने का फैसला किया है। इस दौरान उन्मुक्त ने कहा कि, हां, मैंने इसके बारे में सोचा है। मुझे इसके बारे में सोचने के लिए मजबूर किया गया है। हालांकि, अभी भी ठोस नहीं हैं” 

 

नीलामी से पहले चला था बल्ला

शानदार प्रदर्शन के बाद भी दिल्ली से बाहर होने पर भड़का यह खिलाड़ी कहा अब दुसरे टीम से खेलूँगा क्रिकेट 4

 

उन्मुक्त चांद ने पिछले सभी फार्मेट के आठ मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के लि 400 रन बनाए थे। 27 और 28 जनवरी को आईपीएल की नीलामी बेंगलुरू में संपन्न हुई । नीलामी से ठीक पहले उन्मुक्त का बल्ला जमकर चला था। लेकिन इसके बावजूद उनकी बोली नहीं लग पाई।  उन्मुक्त चंद ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के फाइनल मैच में 53 रनों की रनों की पारी खेलकर दिल्ली को शानदार जीत दिलाई है।