श्रीलंका का यह खिलाड़ी है इतना शर्मिला कि राष्ट्रपति ने करवायी थी इसकी शादी 1

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार छह महीनों के बाद पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को एक बार फिर से सीमित ओवरों के खेल में कप्तान बना दिया हैं। बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 बहुत खराब रहा था और तीन गुना मैच गंवाए थे।

इसी बीच श्रीलंका ने एंजलो मैथ्यूज को फिर से कप्तान बना दिया है। गौरतलब हो कि श्रीलंका टीम का यह कप्तान बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है क्योंकि इस टीम ने पिछले साल अर्थात 2017 में कुल 7 नए कप्तान बनाये थे, जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड हैं।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका का यह खिलाड़ी है इतना शर्मिला कि राष्ट्रपति ने करवायी थी इसकी शादी 2

इसी बीच एक नया खुलाशा हुआ है कि श्रीलंका के वर्तमान कप्तान एंजलो मैथ्यूज बहुत ही ज्यादा शर्मीले क्रिकेटर है और यहाँ तक इनकी शादी भी उनके देश के राष्ट्रपति ने करवाई थी।

दरअसल आपको बता दें कि कप्तान मैथ्यूज ने हेशानी सिल्वा से साल 2013 में शादी की थी। बता दें कि एंजलो मैथ्यूज और हेशानी सिल्वा की पहली मुलाक़ात तब हुई थी जब मैथ्यूज अपनी टीम के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला करते थे।

श्रीलंका का यह खिलाड़ी है इतना शर्मिला कि राष्ट्रपति ने करवायी थी इसकी शादी 3

Advertisment
Advertisment

एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी पर्सनल बातों को हमेशा से ही सीक्रेट रखा है और इनके और हेशानी सिल्वा के रिलेशन का क्रिकेट फैन्स को पता तब चला जब इन्होंने 2013 में शादी की थी, क्योंकि इनका और हेशानी का सम्पर्क काफी समय से था, लेकिन पता किसी को भी नहीं था। इस प्रकार ख़ास बात यह है कि जब मैथ्यूज ने हेशानी को शादी के लिए प्रपोज किया था तब हेशानी ने कोई जवाब नहीं दिया था, क्योंकि इन्हें अपने घरवालों से भी अनुमति लेनी पड़ी थी।

श्रीलंका का यह खिलाड़ी है इतना शर्मिला कि राष्ट्रपति ने करवायी थी इसकी शादी 4
(Photo by Harry Trump-IDI/IDI via Getty Images)

शायद आपको पता नहीं होगा कि एंजेलो मैथ्यूज बहुत शर्मीले स्वभाव के क्रिकेटर है और इसी कारण इन्होंने अपने इस प्यार के बारे में किसी को भी नहीं बताया था और एक तरह से सीक्रेट बना के रखा था। कुछ खबरों के अनुसार मैथ्यूज और हेशानी सिल्वा कि शादी श्रीलंका के भूतपूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे और साथ ही रक्षा सचिव गोटाभाया राजपक्षे ने करवायी थी और साथ ही इन दोनों ने आई-विटनेस के तौर पर शादी के पंजीकरण में भी हस्ताक्षर किये थे।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।