भारत और श्रीलंका के बीच चल रही पांच मैचो की वनडे सीरीज का आज 24 अगस्त गुरुवार को दूसरा मैच 2.30 बजे से श्रीलंका के पल्लेक्ल मैदान में खेला जाना है. इस सीरीज का 20 अगस्त रविवार को खेला गया पहला वनडे मैच भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 9 विकेटजीत लिया था.
मगर इस दुसरे वनडे से पहले श्रीलंकाई टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमे उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजों को चेताते हुए कहा है कि हमारे बल्लेबाजो को जरुरत है कि वो थोड़ा जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करे.
शुरू के चार बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी
श्रीलंकाई टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने मैच से पहले की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “हमें अपनी टीम को एक अच्छा स्कोर तक ले जाने के लिए शीर्ष चार बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी, क्योंकी हमने पिछले 10-15 वर्षों में देखा है अगर शीर्ष का कोई खिलाड़ी भी एक शतक लगाता है तो स्कोर आसानी से 280-300 के बीच पहुच जाता है इसलिए हमारे बल्लबाजो को जरुरत है कि जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करे.”
ना खेले गैर जिम्मेदारना शॉट्स
उपुल थरंगा ने आगे अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “हम पिछले एक-दो साल में अच्छी स्तिथि में होने के बावजूद भी मैच को गँवा देते है, इसलिए अब हमें यह भी ध्यान देने की जरुरत है, कि हम अगर अच्छी स्थिति में है तो सावधानी बरते और गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर अपना विकेट ना गवाए, अंत तक मैच को ले जाये और अपनी पकड़ बनाए रखे “
खिलाड़ियों पर है विश्वास
उपुल थरंगा ने आगे अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “यह हमारा दुर्भाग्य था कि हम पहला वनडे मैच नहीं जीत सके, लेकिन सभी खिलाड़ी दुसरे वनडे मैच के लिए अच्छी तैयारियां कर रहे हैं ,मुझे खिलाड़ियों में विश्वास है कि दूसरे ओडीआई में वो बेहतर प्रदर्शन के करेंगे और हम मैच जीतेंगे.”
मलिंगा का टीम में होना ही वरदान
उपुल थरंगा ने आगे अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलिंगा के बारे में बात करते हुए कहा “मलिंगा लगभग 18 महीनों से क्रिकेट से बाहर रहने के बाद हाल ही में टीम में आया है, हाँ मैं जनता हूं कि वो अभी तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है, लेकिन टीम में उनकी उपस्थिति युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक बड़ा वरदान है युवा तेज गेंदबाज उससे बहुत कुछ सीख सकते हैं”