उपुल थरंगा को मिली बड़ी वार्निंग, अगर गलती से भी कर बैठे ये गलती तो लगेगा 8 महीनों का बैन 1
Sri Lankan cricket coach Nic Pothas (L) speaks with captain Upul Tharanga during a practice session at the Rangiri Dambulla International Cricket Stadium in Dambulla on August 19, 2017. The one day international cricket series between Sri Lanka and India starts in Dambulla on August 20. / AFP PHOTO / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

श्रीलंकन क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा समय में कुछ भी सही नहीं चल रहा हैं. एक के एक बाद टीम को हार का सामना करना पड़ रहा हैं. टीम चाहे टेस्ट क्रिकेट खेल रही हो या वनडे क्रिकेट हालात टीम के एकदम समान हैं.

गिर सकती हैं कप्तान पर गाज 

Advertisment
Advertisment

उपुल थरंगा को मिली बड़ी वार्निंग, अगर गलती से भी कर बैठे ये गलती तो लगेगा 8 महीनों का बैन 2

सिर्फ हार ही नहीं, बल्कि टीम के अन्दर भी आज कल कुछ सही नहीं चल रहा हैं. मौजूदा समय में श्रीलंका और भारत के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही हैं. मगर तीसरे मैच के दौरान टीम के कप्तान उपुल थरंगा अंतिम ग्याराह से नदारद दिखे और चौथे मैच में भी उपुल थरंगा खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

गौरतलब हैं, कि दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी द्वारा उपुल थरंगा पर दो मैचों को बैन लगाया गया था और उनके स्थान पर टीम की अगुवाई मध्यक्रम के बल्लेबाज़ चमारा कापूगेदरा करते हुए दिखाई दिए थे. चौथे वनडे के बाद उपुल थरंगा के ऊपर से बैन हट जायेंगा. मगर उपुल थरंगा के लिए परेशानियां कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं.

लगगे आठ महीनों का बैन

Advertisment
Advertisment

उपुल थरंगा को मिली बड़ी वार्निंग, अगर गलती से भी कर बैठे ये गलती तो लगेगा 8 महीनों का बैन 3

दरअसल आने वाले समय में अगर उपुल थरंगा एक बार फिर से नियमों का उल्लंघन करते हुए या स्लो ओवर रेट क्ले जुर्म में दोषी पाए गये, तो उन पर आईसीसी द्वारा पूरे आठ महीनों का एक लम्बा बैन लगा दिया जायेंगा. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि इस साल अभी तक उपुल थरंगा दो बार स्लो ओवर रेट के कारण दोषी पाए गये हैं.

भारत के खिलाफ चल रही वनडे श्रृंखला से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उपुल थरंगा पर एक मैच का बैन लगा था और आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर कोई कप्तान तीन बार दोषी पाया तो उन पर लम्बा बैन लगा दिया जायेंगा.

हार चुके हैं सीरीज 

उपुल थरंगा को मिली बड़ी वार्निंग, अगर गलती से भी कर बैठे ये गलती तो लगेगा 8 महीनों का बैन 4

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि श्रीलंका की टीम पहले से ही एकदिवसीय श्रृंखला हार चुकी हैं और अगर टीम बाकी के दोनों मैच भी हार गयी, तो टीम 2019 के विश्व कप में सीधे सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.