भारत से मिली एक और हार के बाद उपुल थरंगा ने किया मुनार्विरा की तारीफ, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 1

जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के दौरे का आगाज किया था वैसे ही अंत भी. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ इस दौरे पर अपना आखिरी मैच खेला जिसमे उसे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की.

भारतीय टीम को इस मैच में जिताने में कप्तान कोहली और मनीष पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई.

Advertisment
Advertisment

टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

भारत से मिली एक और हार के बाद उपुल थरंगा ने किया मुनार्विरा की तारीफ, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 2

बारिश के कारण इस मैच को देर से शुरू किया गया जिसके बाद भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और टीम का पहला विकेट 23 रन पर कप्तान के रूप में गिर गया, इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती चली गयीं. श्रीलंका की टीम से इस मैच में अशन प्रियंजन ने सबसे अधिक 40 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 170 रन पर पहुंचा दिया.

कोहली ने दिखाया विराट रूप

Advertisment
Advertisment

भारत से मिली एक और हार के बाद उपुल थरंगा ने किया मुनार्विरा की तारीफ, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 3

भारतीय टीम जब श्रीलंका के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 42 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए, इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मनीष पाण्डेय के साथ मिलकर इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और उन्होंने श्रीलंका को इस मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया विराट ने इस मैच में 82 रन की धमाकेदार पारी खेली वहीं मनीष पांडेय ने नाबाद 51 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.

हमने कुछ कम रन बनायें

भारत से मिली एक और हार के बाद उपुल थरंगा ने किया मुनार्विरा की तारीफ, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 4

श्रीलंका टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने भारत के खिलाफ इस एकमात्र टी20 मैच में हार के बाद कहा कि “हमने इस मैच में 15 से 20 रन कम बनायें. मुनार्विरा ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने 10 से 14 ओवर के बीच में अपनी लय को खो दिया. इस मैच में जिस तरह से विराट ने खेला वह अविश्वसनीय था और यहीं दोनों टीमों के बीच का अंतर बनकर उभरा. हमारे लिए इस मैच में एक ही अच्छी चीज हुयीं की हमने फील्डिंग अच्छी की.”

भारत से मिली एक और हार के बाद उपुल थरंगा ने किया मुनार्विरा की तारीफ, तो इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार 5