UPW vs GG match report WPL 2023

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का तीसरा मुकाबला यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (UPW vs GG) के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला गया जहाँ यूपी ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ टूर्नामेंट में गुजरात की ये दूसरी हार है।

बता दें कि इस मैच (UPW vs GG) में कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में यूपी ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

हरलीन देओल ने बचाई टीम की लाज

यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (UPW vs GG) के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की हालत ख़राब दिखी। सलामी बैटर सबभिनेनी मेघना (24) और सोफिया डंकले (13) के आउट होने के बाद सारा प्रेशर मिडिल ऑर्डर पर आ गया लेकिन हरलीन देओल (Harleen Deol) ने हौसला नहीं खोया और संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए, टीम के स्कोर को 140 के पार कराया।

हरलीन ने 32 गेंदों में 7 चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके आलावा गार्डनर ने 25 रन बनाए जबकि हेमलता 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। बता दें कि इस मैच (UPW vs GG) में यूपी की तरफ से दीप्ति और सोफी ने 2-2 जबकि अंजलि और ताहिला ने 1-1 विकेट लिया।

किरण- ग्रेस के अर्धशतक से जीती यूपी

यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (UPW vs GG) के मैच में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, यूपी की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। सलामी बैटर एलिसा हीली (7) और श्वेता सहरावत (5) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। इसके बाद किरण नवगिरे ने पारी को संभाला।

उन्होंने इस मैच में अर्धशतक जमाया। किरण ने 43 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। इसके बाद ग्रेस हैरिस ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 26 गेंदों में 7 चौके-3 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली और टीम को जीत भी दिलाई।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि इस मैच (UPW vs GG) में गुजरात की तरफ से किम गर्थ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके आलावा मानसी और अन्नाबेल ने 1-1 विकेट लिया।

स्नेह राणा की ये गलती बनी हार की वजह

गौरतलब है कि यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स (UPW vs GG) के मैच में कप्तान स्नेह राणा की एक गलती हार की बड़ी वजह बनी। दरअसल, टॉस के दौरान उन्होंने कहा था कि वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी क्योंकि इस मैदान पर वो पिछला मुकाबला खेल चुकी हैं लेकिन राणा ये भूल गईं कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बना लिया था जबकि उनकी टीम गुजरात महज 169 रन ही बना पाई। अगर स्नेह राणा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया होता तो शायद नतीजा कुछ और होता। साथ ही महाराष्ट्र में ओस भी एक बड़ा फैक्टर होता है, जिसे गुजरात की कप्तान समझ नहीं पाईं।

यहाँ देखें दोनों टीमों का स्कोरकार्ड

गुजरात जायंट्स

upw vs gg wpl 2023 gujarat giants innings
Credit: cricbuzz

यूपी वारियर्स

upw vs gg wpl 2023 up warriorz innings
Credit: cricbuzz