urvarshi rautela insta post on valentine day for rishabh pant

Rishabh Pant: रिषभ पंत और उर्वर्शी रौतेला का किस्सा किसी से छिपा नहीं है। आए दिन, उर्वर्शी भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम को खुद से जोड़ने की कोशिश में लगी रहती हैं। ताकि वो मीडिया जगत की लाइम लाइट में बनी रहें। यहाँ तक कि जब पंत क्रिकेट खेल रहे होते थे तो वो स्टेडियम चली जाती थीं और जब उनका एक्सीडेंट हुआ तो उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की कि वो इस खिलाड़ी की कितनी फ़िक्र करती हैं। इसी बीच उर्वर्शी ने एक और बवाल मचा दिया है।

उर्वशी ने पंत से किया प्यार का इजहार

urvarshi rautela

कल 14 फ़रवरी थी, यानी वैलेंटाइन डे था। ऐसे में देर शाम उर्वर्शी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की। वीडियो में ये अभिनेत्री सिल्वर रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आईं। थाई हाई स्लिट और डीप नेक टॉप में उर्वर्शी कहर ढाह रही थीं। वीडियो में वो अपने बालों को लहराते हुए नजर आईं।

वीडियो में इस अभिनेत्री ने पूछा की बताओ कौन है मेरा वैलेंटाइन ? इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वो सिर्फ मुझसे प्यार करता है। ऐसे में अब फैंस ये कयास लगाने लगे हैं कि उर्वर्शी ने ये रिषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए लिखा है। फैंस को ये भी लगता है कि वो पंत के साथ डेट पर गईं हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

एक्सीडेंट के बाद पैरो पर खड़े हुए पंत

भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मौत से जंग जीतकर 40 दिन बाद अपने पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत 1

गौरतलब है कि पिछले साल 30 दिसंबर 2022 की रात को रिषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली में अपने घर से रुड़की में स्थित अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। पंत अपनी मां को नई साल का सरप्राइस देने जा रहे थे लेकिन इससे पहले कि वहां पहुंच पाते उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई।

एक्सीडेंट काफी भयानक था, एक्सीडेंट के बाद पंत की कार धूँ-धूँ कर जलने लगी थी। लेकिन वक्त रहते पंत उससे बाहर निकल आए थे। वहाँ से गुजर दो लोगों ने मानवता और सूझबूझ दिखाते ऋषभ को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया। जिस वजह से आज वो सकुशल हमारे बीच हैं। हालांकि, अब रिषभ पंत (Rishabh Pant) अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं और उन्होंने हल्का चला शुरू भी कर दिया है। अब देखना होगा कि वो कब क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हैं।