31 गेंद पर 26 रन बनाने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को मिल गया 'मैन ऑफ़ द मैच', जानें क्या थी इसकी वजह 1

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला गया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. भारतीय टीम ने पहले तो कीवी टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया.

100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार की एक बेहद अहम पारी के साथ मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ़ दी मैच का अवार्ड मिला. उनकी धीमी पारी के बावजूद मिले इस अवार्ड पर आये आपको बताते है की क्यों सूर्या ही इस अवार्ड के हकदार थे.

Advertisment
Advertisment

इस खास वजह से Suryakumar Yadav को मिला ये अवार्ड

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब मैदान में उतरी तो जीत काफी आसान नज़र आ रही थी. इस छोटे से लक्ष्य को देखते हुए यह भी माना जा रहा था की टीम 10 विकेट से भी मैच जीत सकती है लेकिन कीवी स्पिनरों के सामने भारतीय पारी भी लडखडाती हुई नज़र आई. ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी जैसे टॉप आर्डर बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गये. ऐसे में मुश्किल दिख रही हार को सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अपनी काबिलियत और समझदारी भरी पारी से आसान बनाया.

लगातार चौके छक्के लगाने वाले सूर्यकुमार ने अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया. उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया और स्ट्राइक रोटेट करने पर ही ध्यान दिया. ऐसे में 31 गेंदों पर 26 रन की धीमी पारी खेल कर टीम को सीरीज में बनाये रखने के लिए अपने स्वभाव के विपरीत पारी खेल कर सबकी हैरान कर दिया. बता दें सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) अपने छोटे से करियर में 8 बार यह अवार्ड अपने नाम कर चुके है.

भारत ने की सीरीज में 1-1 से बराबरी

surya hardik web

सीरीज के दूसरे टी20 में कीवी कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने आज उमरान मलिक की जगह चहल को टीम में शामिल किया है. किवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने के लिए एलन और कॉन्वे मैदान पर उतरे. दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत करते हुए रन बनाना जारी रखा है. लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में फँसते हुए आज कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. पांच बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक भी नहीं पहुँच सके. पूरी टीम सिर्फ 99 रन ही बना सकी.

Advertisment
Advertisment

99 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी भी सस्ते में आउट हो गये. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान  हार्दिक पांड्या ने शानदार तरीके से पारी को संभाला और टीम को अंत में 6 विकेट से जीत दिलवाई.