भारत में ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन के बाद भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को है इस बात का मलाल 1

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ हुए सीरीज में टीम में जगह नहीं दी गए थी. जिसको लेकर वो काफी निराश हैं. ख्वाजा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा रहा हैं.

भारत के खिलाफ सीरीज में जगह न मिलने पर उन्होंने कहा ,”शायद मेरे पास अनुभव नही था, इसी वजह से मुझे टीम में जगह नही मिली.  मैं निश्चित रूप से उस टेस्ट सीरीज़ में खेलना चाहता था.  जब मुझे उस पहले टेस्ट में जगह नही मिली तो. मैं निराश था. लेकिन हम जीत गए बड़ी बात हमारे लिए थी. मै कोच लेहमन को समझता हूँ, उन्हें बेस्ट प्लेयर्स टीम में चाहिए होते हैं.” 

Advertisment
Advertisment

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, कि “मेरे लिए सबसे ज्यादा निराशाजनक ये रहा मैं भारत में खेलने के लिये मैने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ हुए सीरीज में भी नहीं खेल पाया, और मुझे भारत में भी मौका नहीं मिला.”विराट कोहली नहीं बल्कि इस ‘खास’ को धोनी और रवि शास्त्री के साथ कही दूर ले जाना चाहते है इस आईपीएल के पर्पल कैप होल्डर भुवनेश्वर कुमार

लेहमन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, कि “मैंने उनसे इस बार में में बात की थी और उन्होंने मुझे सुनने के बाद बताया. कि चीज़े कही मिल नही पा रही हैं और उन्होंने मुझे बताया, कि मेरे लिए क्या सही है क्या नही.”

 उन्होंने आगे बोला, कि उन्होंने मुझे बताया की अभी आगे कुछ मैच होने वाले हैं. मुझे उन मैच के लिए तैयार रहना चाहिए और अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. देश के सैनिकों के लिए वीरेंद्र सहवाग ने दिया बेहद ही खास संदेश, जिसे सुनकर आप भी हो जायेंगे इस दिग्गज खिलाड़ी के कायल

एशेज को लेकर उन्होंने कहा. कि “एशेज में मैं इंग्लैंड के खिलाफ खेलना चाहता हूँ. ये क्रिकेट का सबसे उच्चतम रोमांच हैं. लेकिन मैं इतनी आगे नही सोच रहा हूँ. 6 महीने बहुत लम्बा समय होता हैं.अभी मेरा ध्यान सिर्फ अच्छे प्रदर्शन पर हैं.”

Advertisment
Advertisment