इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती, जानिए वजह 1

भारत और इंग्लैंड के बिच टेस्ट सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से होना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में भारत की टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में जगह मिली है, लेकिन अब खबरों की माने तो वरुण चक्रवर्ती इस टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं और वजह है उनकी फिटनेस वो बीसीसीआई द्वारा निर्धारित फिटनेस मानक पर खरे नहीं उतर रहे हैं, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.

यो-यो टेस्ट में फेल हुआ मिस्ट्री स्पिनर

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती, जानिए वजह 2

Advertisment
Advertisment

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए बनाए गए नए फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. बीसीसीआई के नए टेस्ट में 2 किमी की दौड़ 8.5 मिनट और यो-यो टेस्ट में कम से कम 17.1 स्कोर लाना होता है. हालांकि क्रिकबज से बातचीत करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि वो अब भी बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. उनके मुताबिक अबतक उन्हें किसी ने कुछ नहीं बताया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हुए थे वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती, जानिए वजह 3

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यूएई में खेले गए आइपीएल 2020 के प्रदर्शन के दम पर वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम में जगह बनाई थी, लेकिन चोट के कारण वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे और उन्होंने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका गंवा दिया था. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले लग रहा है, क्योंकि इस बार वरुण चक्रवर्ती के साथ फिटनेस इश्यू है, जिसकी वजह वे टी20 टीम से बाहर हो सकते हैं.

इस समय शाहरुख खान की केकेआर के साथ हैं वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती, जानिए वजह 4

Advertisment
Advertisment

वरुण चक्रवर्ती फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती को तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं दी. जिसका कारण उनका टी20 स्पेशलिस्ट होना बताया गया.  इससे पहले उन्होंने तीन महीने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बिताए हैं.