Varun Chakravarthy did not get place in team india against ind vs wi odi and t20 series

बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी गई। फैंस के लिए ख़ुशी की बात यह है कि रोहित शर्मा अब पूरी तरह से फिट हैं और वो इस सीरीज से वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी संभालेंगे। इसके साथ ही वनडे और टी20 टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फ़रवरी से होगी जबकि टी20 की शुरुआत 16 फ़रवरी से होगी। हालांकि, जैसे ही रोहित शर्मा की वापसी हुई, टीम इंडिया (Team India) से एक खिलाड़ी का पत्ता कट गया।

रोहित इन चक्रवर्ती आउट !

Varun Chakravarthy team india

Advertisment
Advertisment

वनडे और टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जैसे ही फिट होकर वापस आए हैं, उनके आते ही टीम में बदलाव देखने मिल रहे हैं। कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिला है, कुछ की वापसी हुई है तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन्हीं में से एक नाम है, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), जिन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। आईपीएल से अपनी पहचान बनाने वाले इस मिस्ट्री स्पिनर को टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था लेकिन इनकी मिस्ट्री कहीं नजर नहीं आई।  मतलब इन्होंने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था और शायद यही वजह हो सकती है कि चयनकर्ताओं ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टीम में शामिल नहीं किया है।

वर्ल्ड कप में नहीं चला मिस्ट्री स्पिनर का जादू

Varun Chakravarthy

गौरतलब है कि आईपीएल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टी20 विश्व कप में मौका दिया गया था, लेकिन वो वहां पर फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह खिलाड़ी अब टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप हो सकता है और हुआ भी कुछ ऐसा ही।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में अब उम्मीद बहुत ही कम है कि इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) में मौका देंगे। अब वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की एक ही शर्त पर वापसी हो सकती है कि वो बढियां प्रदर्शन करें और  टीम इंडिया (Team India) में वापस से जगह बनाएं।

भारतीय वनडे और टी20 टीमें इस प्रकार हैं

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर।

Advertisment
Advertisment

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार।