सीरीज़ को लेकर भविष्यवाणी पर जमकर ट्रोल हुए माइकल वॉन, फ़ैंस ने रोहित के लिए कही ये बात 1

किसी भी बड़ी सीरीज़ के शुरु होने से पहले पूर्व क्रिकेट दिग्गजों की तरफ़ से उसके नतीजे को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी करने का सिलसिला शुरु हो जाता है. इस दौरान कई बार कुछ विवादित बयान भी आ जाते हैं. भारत और इंग्लैंड सीरीज़ से पहले भी दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटरों ने अपने-अपने अंदाज़े लगाने शुरु कर दिए थे.

5 फ़रवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के साथ शुरु हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले कई पूर्व दिग्गज भारतीय टीम की आसान जीत की भविष्यवाणी करते नज़र आ रहे थे. इस दौरान इंग्लैंड के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स भी भारतीय टीम की जीत की संभावना जताते हुए नज़र  आ रहे थे.

Advertisment
Advertisment

लगता है मुझे भविष्यवाणी बदलनी होगी – माइकल वॉन

सीरीज़ को लेकर बोले वॉन

लेकिन हाल ही में इंग्लैड के पूर्व सीनियर कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया. जिसमें वॉन ने लिखा कि जिस तरह से इंग्लैंड शानदार क्रिकेट खेल रही है उस लिहाज़ से अब मुझे लग रहा है कि शायद मुझे अपनी पहले की गई भविष्यवाणी बदलनी पड़ेगी. लेकिन अपने इसी एक ट्वीट की वजह से वॉन भारतीय फ़ैंस के निशाने पर आ गए और फिर जमकर ट्रोल हुए.

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने ट्वीट के ज़रिए अपनी बात रखते हुए कहा कि,

“मुझे इस वक़्त ऐसा महसूस हो रहा है कि भविष्यवाणी करने में शायद मुझ से कोई गलती हो गई थी, जिसमें अब सुधार करने की ज़रूरच है. इन हालात में इग्लैंड अच्छी क्रिकेट खेल रही है. इंग्लिश टीम इस समय काफ़ी हाई क्वालिटी क्रिकेट खेल रही है.”

सीरीज़ शुरु होने से पहले वॉन ने की थी भारत के सीरीज़ जीत की भविष्यवाणी

सीरीज़ को लेकर भविष्यवाणी पर जमकर ट्रोल हुए माइकल वॉन, फ़ैंस ने रोहित के लिए कही ये बात 2

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि सीरीज़ शुरु होने से पहले वॉन ने दावा किया था कि भारतीय टीम मेहमान टीम को 3-0 से हरा देगी. लेकिन चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की शानदार पारी के बाद पूर्व सीनियर इंग्लिश क्रिकेटर को अपने दावे  पर शक होने लगा है.

सीरीज़ को लेकर भविष्यवाणी पर जमकर ट्रोल हुए माइकल वॉन, फ़ैंस ने रोहित के लिए कही ये बात 3

रूट की पारी के बाद वॉन को इंग्लैंड की जीत की उम्मीद होने लगी है. लेकिन अपने ट्वीट के जवाब में उनको क्रिकेट फ़ैंस से ट्रोल होना पड़ रहा है. एक फ़ैन ने वॉन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि,

“अभी सिर्फ़ इंग्लिश टीम की बल्लेबाज़ी हुई है, भारतीय टीम को भी अभी खेलना है. फ़ैन ने वॉन को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिख दिया कि चेपॉक की पिच पर भारतीय टीम लगभग 1000 रन बनाएगी, जिसमें रोहित का तिहरा शतक और रहाणे का दोहरा शतक शामिल होगा.”

100वें टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने जो रूट

सीरीज़ को लेकर भविष्यवाणी पर जमकर ट्रोल हुए माइकल वॉन, फ़ैंस ने रोहित के लिए कही ये बात 4

फिलहाल मैच में भारत के मुक़ाबले इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पहले दिन टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए शानदार वापसी करते हुए कप्तान जो रूट और बल्लेबाज़ डॉम सिबली की तीसरे विकेट के लिए 200 रन की शानदार साझेदारी के दम पर पहले ही दिन 3 विकेट पर 263 रन बना लिए थे.

दूसरे दिन इंग्लिश कप्तान रूट ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसी दोहरे शतक के साथ रूट अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक मारने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...