लोकेश राहुल कों वीरेंद्र सहवाग ने दिया एक नया नाम 1

वीरेंद्र सहवाग ने जब से ट्विटर पर अपनी पारी का आगाज़ किया है, तब से ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों  को उनके जन्मदिन या किसी खास मौके पर मुबारकबाद देने के लिए भी एक अलग ही अंदाज़ अपना लिया है.  अपने इसी अंदाज़ में वीरू ने  भारतीय टीम के ओपनर के एल राहुल को “भूखा शेर” कह डाला, वीरू ने ऐसा तब कहा जब राहुल ने अपना शतक छक्का लगा कर पूरा किया. राहुल के शतक लगाते ही वीरू ने ट्विटर पर राहुल को बधाई दी.

वीरेन्द्र सहवाग खुद भी कुछ इसी तरह से ही बड़े शॉट्स लगा कर अपना शतक पूरा करने के लिए जाने जाते थे, चाहे वीरू 100, 200 या 300 के करीब ही क्यों न हो, अगर उनको लगता था की गेंद उनके दायरे में है तो वीरू बिना सोचे लम्बे शॉट्स लगाने में ज़रा भी नहीं हिच-किचाते थे. सबसे यादगार पल वीरू के इस बेख़ौफ़ खेल कों तब देखने को मिला था जब पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में सहवाग ने अपना तिहरा शतक छक्का लगा कर पूरा किया था.

Advertisment
Advertisment

लोकेश राहुल ने भी अपनी पारी के बाद वीरू को शुक्रिया कहते हुए कहा, कि उन्होंने ऐसा करना उन्ही से सीखा है. राहुल रणजी क्रिकेट में काफी समय से अच्छा खेल दिखा रहे थे, लेकिन तीन शतक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगा कर राहुल ने यह साबित कर दिया है, कि वो इस स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.

राहुल एक बार नज़र जमा ले तो फिर वो बड़े स्कोर बनाने में सक्षम है. इसका उदाहरण आप इस बात से लगा सकते है, कि राहुल ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में तीन शतक लगाये है लेकिन इसके अलावा उनका सर्वाधिक स्कोर  16  का है. राहुल टीम की ज़रूरत के साथ अपने खेल में बदलाव ला सकते है, उन्हें क्रीज़ पर समय बिताना भी आता है और वो बड़े शॉट्स खेलने में भी माहिर है.

अभी चल रहे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़ कर राहुल ने टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी है, मुरली विजय अगले मैच के लिए फिट हो गये है, अब ऐसे में देखना होगा कि किसे टीम से बहार का रास्ता दिखाया जाता है.

 

Advertisment
Advertisment

 

 

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...