वेंकटेश अय्यर : आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुँच चुका है| अब आइपीएल में सिर्फ़ दो मुक़ाबले बचे हैं। आज यानी 26 मई को क्वालिफायर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आमने सामने होंगी।
क्वालीफायर 2 की विजेता टीम 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मुक़ाबला खेलेगी। क्वालीफायर 2 के शुरू होने से पहले KKR के युवा बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर को लेके बड़ी खबर आई है। अय्यर अब क्रिकेट के मैदान को छोड़ कॉमेंट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
वेंकटेश अय्यर करेंगे क्वालीफायर 2 और फाइनल में कॉमेंट्री
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम आमने सामने होंगी। विजेता टीम 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। क्वालीफायर 2 से पहले केकेआर (KKR) के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को लेके बड़ी खबर आई है।
क्योंकि वेंकटेश अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। इसीलिए वेंकटेश अय्यर अब नये रोल में दिखाई देने जा रहे हैं। वेंकटेश अय्यर क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबले के लिए स्टार स्पोर्ट्स तमिल के क्रिकेट एक्स्पर्ट्स पैनल का हिस्सा होंगे। तमिल पैनल में वेंकटेश के साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत, पूर्व क्रिकेटर सुब्रमणियम बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी, एस रमेश और मुरली विजय भी होंगे।
IPL 2023 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
वेंकटेश अय्यर का आईपीएल 2023 का सीजन मिला जुला रहा। कुछ मैचों में उनको बेहतरीन बल्लेबाजी की तो कुछ मैचों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने इस सीजन कुल 14 मुकाबले खेले जिनमें 28.86 की औसत और 145.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए।
जिनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। 14 मुक़ाबलों में से 6 में जीत और 8 में हार के साथ पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें पायदान पर रही।
Comments are closed.