अगले साल भारत में 11 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले टी ट्वेंटी विश्वकप के लिए, बीसीसीआई ने क्रिकेट ग्राउंड की घोषणा कर दी है.
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा की और कहा, मुंबई, चेन्नई, बंगलौर, दिल्ली, मोहाली, धर्मशाला और नागपुर में मैच होंगे. और कोलकाता में 3 अप्रैल को फाइनल खेला जाएगा.
आईसीसी द्वारा सभी स्टेडियम की छानबीन करने के बाद इन स्टेडियम को मेजबानी मिली. जो पहले भी अंतराष्ट्रीय मैच होस्ट कर चुके है.
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, हमे गर्व है की हम इतने बडे इवेंट की मेजबानी कर रहे है. इस इवेंट को हम सबसे बडा बनाने की कोशिश करेंगे, और हर स्टेडियम में दर्शक मैच का आनंद लेंगे. और मुझे उम्मीद है की, हर स्टेडियम इस इवेंट को बडा बना देगा.
बीसीसीआई की इस कमेटी ने ये फैसला लिया:
जगमोहन डालमिया इस कमेटी के चेयरमैन है
अनुराग ठाकुर (सचिव)
अमिताभ चौधरी (सलाहकार सचिव)
गंगा राजू (वाईस प्रेसिडेंट)
राजीव शुक्ला (आईपीएल चेयरमैन)
आशिश शेलार (मुंबई क्रिकेट के वाईस प्रेसिडेंट)
आशिर्बाद बेहरा ( ओडिशा क्रिकेट के सचिव)