भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने कहा गरीब जरुर था, लेकिन पैसों के लिए कभी नहीं खेला क्रिकेट 1
DHARAMSHALA, INDIA: Indian Board President's XI cricketers congratulate teammate Venugopal Rao (3R) after he took the wicket of unseen Pakistani captain Inzamam-ul-Haq during a match between Pakistan and a Board President's XI at The Himachal Pradesh Cricket Association (HPCA) Stadium in Dharamshala, 03 March 2005. Pakistan are 165 runs for the loss of five wickets at stumps on the first day of the three day warm-up match taking place in the Himalayan state of Himachal Pradesh ahead of playing a three Test match and six One-day International match series against India over a two month period. AFP PHOTO/Prakash SINGH (Photo credit should read PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images)

वैसे तो क्रिकेट को पैसे कमाने और करियर में सफलता पाने का एक बहुत बड़ा द्वार माना जाता है. मगर दूसरी ओर क्रिकेट की ये भी सच्चाई है की इसमें खिलाड़ी बहुत जल्दी गुमनाम भी हो जाते है. किन्ही एक दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर धूम मचाने वाले कई खिलाड़ियों का आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम भी सुनने को नहीं मिलता है.

बेशुमार दौलत से भरपूर इस खेल ने भले ही कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया हो लेकिन कई एेसे खिलाड़ी भी हैं. जो इस खेल में कुछ वक्त चमकने के बाद गुमनामी के अंधेरों में खो गये है.

Advertisment
Advertisment

ऐसे खिलाड़ियों में वेणुगोपाल राव का नाम भी है शामिल 

अंधेरों में खोय हुए खिलाड़ियों में से एक भारतीय टीम के लिए खेल चुके वेणुगोपाल राव भी रहे. वेणुगोपाल राव ने हाल ही में द हिन्दू समाचार पत्र को दिये गए अपने एक इंटरव्यू में अपने क्रिकेट करियर की जर्नी से जुड़ी कई बाते शेयर की.

कहा पैसों के लिए कभी नहीं खेला क्रिकेट 

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने कहा गरीब जरुर था, लेकिन पैसों के लिए कभी नहीं खेला क्रिकेट 2

Advertisment
Advertisment

 

भारतीय टीम के लिए खेल चुके वेणुगोपाल राव ने द हिन्दू समाचार पत्र को दिये गए अपने एक इंटरव्यू में कहा “मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से था मेरी पिताजी की महीने की तनख्वाह 7000 थी और हम 5 भाई थे. मेरी घर की आर्थिक स्तिथि अच्छी ना होने के बावजूद मैंने कभी भी क्रिकेट पैसों के लिए नहीं खेला मैं सिर्फ क्रिकेट से प्यार और क्रिकेट के प्रति काफी जुनूनी था इसलिए ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया मैंने कभी क्रिकेट को पैसे से जोड़कर नहीं देखा.” 

वेणुगोपाल राव ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा “हाँ मुझे क्रिकेट ने बाद में काफी पैसा दिया जिसके चलते में बाद में अपने घर की आर्थिक स्तिथि में सुधार ला पाया. मगर मैंने हमेशा क्रिकेट का लुफ्त लेना चाहा और कभी भी पैसे के पीछे नहीं भागा.”

दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने की है खुशी 

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने कहा गरीब जरुर था, लेकिन पैसों के लिए कभी नहीं खेला क्रिकेट 3

वेणुगोपाल राव ने अपने इंटरव्यू में आगे भारतीय टीम में खेलने को लेकर कहा “हाँ मैं अपने करियर मैं इसे ज्यादा हासिल कर सकता था मगर दुर्भाग्यवश नहीं कर पाया. मगर मुझे हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि मैंने सचिन, सौरव, द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है.”

भारत के लिए खेले है 16 वनडे 

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने कहा गरीब जरुर था, लेकिन पैसों के लिए कभी नहीं खेला क्रिकेट 4

वेणुगोपाल राव ने भारतीय टीम का 16 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने इन 16 वनडे मैचों में 24.22 की औसत व 60.06 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए है. वही उन्होंने 65 आईपीएल के मैच भी खेले है जिनमे 22.39 की औसत से 885 रन बनाए है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul