टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India): मौजूदा समय में बीसीसीआई दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है इसके साथ ही रेवेन्यू के मामले में भी बीसीसीआई के आगे कोई नहीं है। बीसीसीआई कई माध्यमों के जरिए कमाई करती है, जैसे कि आईपीएल, मीडिया राइट्स, प्रमोशन आदि। हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से घरेलू टूर्नामेंट्स को कवर करके उसे प्रसारित करने के लिए एक ई निलामी का आयोजन किया गया था।

यह टेंडर पाँच वर्षों के लिए किया गया है और इसकी शुरुआत सितंबर महीने से खेली जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 शृंखला से शुरू हो जाएगी। दुनिया भर की ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों ने इस टेंडर में हिस्सा लिया था लेकिन किसी को भी एक भारतीय के अलावा सफलता नहीं मिली।

Advertisment
Advertisment

अंबानी की कंपनी ने मारी बड़ी बाजी

वायकॉम 18
वायकॉम 18

इस मीडिया राइट्स के पीछे एक कंपनी बहुत दिनों से पड़ी थी और उस कंपनी को अब अंततः सफलता मिल गई है। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल प्रसारण का अधिकार मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली कंपनी वायकॉम 18 को मिला है। वायकॉम 18 को यह अधिकार महज कुछ हफ्तों के बाद खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज से मिल जाएगा।

टीम इंडिया के मैचों की मीडिया राइट्स को खरीदने में डिज्नी स्टार भी रेस में बना हुआ था, लेकिन वो वायकॉम 18 की बराबरी करने में असफल साबित हुआ।

पहले स्टार स्पोर्ट्स के था प्रसारण का अधिकार

पिछले करीब 11 सालों से टीम इंडिया के सभी घरेलू मैचों के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास था। लेकिन अब वायकॉम 18 ने उन्हे पीछे छोड़ते हुए डिजिटल के साथ साथ टीवी के भी राइट्स अपने नाम कर लिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वायकॉम 18 ने एक मैच को प्रसारित करने के लिए करीब 67.8 करोड़ रुपए की बोली लगाई है जो कि, पिछली बोली से करीब 7.8 करोड़ रुपए अधिक है।

Advertisment
Advertisment

कुल इतने मैचों का प्रसारण करेगा वायकॉम 18

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर महीने से शुरू होने वाले इस अनुबंध में वायकॉम 18 अगले 5 सालों में दर्शकों को 88 मैचों को लाइव दिखाएगा। बीसीसीआई का वायकॉम 18 के साथ यह करार मार्च 2028 में समाप्त होगा।

इन इवेंट्स को भी प्रसारित करेगा वायकॉम 18

बीसीसीआई से सभी मीडिया राइट्स को हासिल करने के साथ ही वायकॉम 18 के पास अब कई सारे स्पोर्ट्स ईवेंट को कवर करने का मौका मिला है। इनमें मुख्य रूप से आईपीएल का डिजिटल प्रसारण, विमेंस प्रीमियर लीग के डिजिटल और टीवी अधिकार, रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज, साउथ अफ्रीका टी 20 जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एक साथ 12 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू