न्यूज़ीलैंड के कप्तान मैकुलम ने बॉक्सिंग डे मैच में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 134 गेंदों में 195 रन बनाया, हालांकि मैकुल सबसे तेज टेस्ट दोहरा शतक बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने से सिर्फ 5 रनों से चुक गये.

रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते है, और इस बात का गवाह श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बिच खेला जा रहा बॉक्सिंग मैच बनने ही वाला था, लेकिन मैकुलम इस रिकॉर्ड को बनाने से सिर्फ 5 रनों से चुक गये, हालांकि यह रिकॉर्ड उनके ही हमवतन खिलाडी नाथन एस्टल के नाम पर है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में सिर्फ 153 रनों में दोहरा शतक बनाया था.

Advertisment
Advertisment

आज मैकुलम द्वारा खेली गयी 195 रनों की पारी की विडियो निचे प्रदर्शित की जा रही है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...