VIDEO:46.1 ओवर के दौरान,जब नागरकोटी की खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड हुआ यह कंगारु बल्लेबाज,देख खुद ही हो गया हैरान 1

न्यूजीलैण्ड के सरजमी पर अँडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमाचंक मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 47.5 ओवर की बल्लेबाजी करके मात्र 216 रनों पर सिमट गयी।

जब नागरकोटी की कहर बरपाती गेंद पर बोल्ड हुआ कंगारु बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment

VIDEO:46.1 ओवर के दौरान,जब नागरकोटी की खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड हुआ यह कंगारु बल्लेबाज,देख खुद ही हो गया हैरान 2

VIDEO:46.1 ओवर के दौरान,जब नागरकोटी की खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड हुआ यह कंगारु बल्लेबाज,देख खुद ही हो गया हैरान 3

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाला वाक्या घटा,जब कंगारु टीम के बल्लेबाज जैक इवान्स बल्लेबाजी के क्रीज पर मौजूद थे.

47वें ओवर की पहली गेंद को जैसे ही भारतीय टीम के तेज गेदबाज कमलेश नागरकोटी ने बल्लेबाज जैक इवान्स को फेंकी,तेज गति से स्विंग होती हुई गेंद को खेलने से बल्लेबाज पूरी तरह से चूक गया और अन्दर की ओर आती गेंद स्टपं पर जा लगी। जिस वक्त जैक इवान्स आउट हुए,उस वक्त उनका स्कोर 1 रन था।

Advertisment
Advertisment

देखे ये वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/959646426237210624

महज 216 पर सिमटी कंगारु टीम

 

VIDEO:46.1 ओवर के दौरान,जब नागरकोटी की खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड हुआ यह कंगारु बल्लेबाज,देख खुद ही हो गया हैरान 4

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी कंगारु टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और पहला विकेट मैक्स ब्रेवेट के रूप में 6वें ओवर में गिरी। ब्रेवेट ने 12 गेंदो पर 14 रन बनाए। कंगारु टीम की तरफ से सबसे शानदार बल्लेबाजी जिस बल्लेबाज ने किया,वह जानथन मेरलो रहे। इस युवा बल्लेबाज ने 102 गेंदों का सामना करके 74.51 के औसत से 76 रनों की पारी खेली।

टीम इण्डिया की तरफ से जिन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया,वह ईशान पेरोल और नागकोटी की गेंदबाजी रही,जिन्होंने कंगारु टीम के 2-2 बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा शिवा सिंह ने भी दो विकेट झटके।