VIDEO: 2.2 ओवर के दौरान जब DRS से नॉट आउट हुए मुरली विजय तो ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली ने दी चौकाने वाली प्रतिक्रिया 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज का पहला अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला केपटाउन के न्यूलैण्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए दूसरी पारी में 208 रनों की दरकार है। हालांकि खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाकर 2 विकेट खो दिए।

जब विजय के पैड पर जा लगी गेंद

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 2.2 ओवर के दौरान जब DRS से नॉट आउट हुए मुरली विजय तो ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली ने दी चौकाने वाली प्रतिक्रिया 2

भारतीय टीम के दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाली घटना घटी,जब क्रीज पर भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय मौजूद थे।

जैसे ही साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजड फिलेंडर ने बल्लेबाज मुरली विजय को गेंद को डाली,तेज गति से अंदर की ओर आती हुए बाॅल को शाॅट मारने से पूरी तरह से विजय चूक गए और गेंद जाकर उनके पैड पर लग गयी। जैसे ही गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगी, साउथ अफ्रीका के फिल्डरों ने आउट की जोरदार अपनी की और अंपायर ने इसे आउट करार दिया।

रिव्यू ने दिया जीवनदान

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 2.2 ओवर के दौरान जब DRS से नॉट आउट हुए मुरली विजय तो ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली ने दी चौकाने वाली प्रतिक्रिया 3

हालांकि इसी बीच बल्लेबाज मुरली विजय ने रिव्यू लेने का इशारा कर दिया और उनका यह फैसला उनके हक में रहा और अंत में अंपायर को आउट लेने का फैसला वापस लेना पड़ा। फिर भी मुरली विजय विकेट पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 32 गेंदों का सामना कर मात्र 13 रन ही बना सके।

देखे ये वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/950327693563772928

खेला जा रहा बेहद रोमांचक मैच

VIDEO: 2.2 ओवर के दौरान जब DRS से नॉट आउट हुए मुरली विजय तो ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली ने दी चौकाने वाली प्रतिक्रिया 4

आपको बता दे, साउथ अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और पूरी टीम मात्र 130 रनों पर ही सिमट गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एवी डीविलियर्स ने बनाए, जिन्होंने 50 गेंदों का सामना कर 35 रनों की पारी खेली,जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल है।

इसके अलावा मेजबान टीम को कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया। अब भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए 208 रनों की दरकार है।