वीडियो: हार्दिक पंड्या फिर भूले क्रिकेट की गरिमा धोनी के बाद अब मयंक मारकंडे के लिए किया अपशब्द का प्रयोग 1

आज आईपीएल के सुपर संडे के मौके पर दिन का पहला मैच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। जिसे अंतिम ओवर में 13 रनों से मुंबई जीतने में सफल रही।

वीडियो: हार्दिक पंड्या फिर भूले क्रिकेट की गरिमा धोनी के बाद अब मयंक मारकंडे के लिए किया अपशब्द का प्रयोग 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच में पहले केकेआर ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ और मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। एविन लुईस ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद केकेआर ने वापसी की, लेकिनआखिरकार मुंबई ने 20 ओवर में 181 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिया।

केकेआर की खराब शुरुआत 

वीडियो: हार्दिक पंड्या फिर भूले क्रिकेट की गरिमा धोनी के बाद अब मयंक मारकंडे के लिए किया अपशब्द का प्रयोग 3

जबाव देने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली बार ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और क्रिस लिन जल्दी आउट हो गए। मुंबई की ओर से आज हार्दिक पांड्या ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को आउट कर दिया। उसके बाद अगले ओवर भी शानदार गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर में उनकी गेंदों का सामना रॉबिन उथप्पा कर रहे थे।

हार्दिक पांड्या ने की अच्छी गेंदबाजी

वीडियो: हार्दिक पंड्या फिर भूले क्रिकेट की गरिमा धोनी के बाद अब मयंक मारकंडे के लिए किया अपशब्द का प्रयोग 4

Advertisment
Advertisment

हार्दिक ने रॉबिन की कमजोरी फायदा उठाते हुए उन्हें शॉर्ट गेंदों से परेशान करना शुरू कर दिया। उथप्पा ने ओवर की तीसरी गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट खेला और वो मिस टाइम हो गया। उथप्पा का यह शॉट सीधा मिड ऑन पर खड़े मयंक मार्कंडेय के हाथ में गया और उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया।

मयंक ने छोड़ा उथप्पा का कैच

वीडियो: हार्दिक पंड्या फिर भूले क्रिकेट की गरिमा धोनी के बाद अब मयंक मारकंडे के लिए किया अपशब्द का प्रयोग 5
bcci credit

हार्दिक पांड्या की गेंद पर रॉबिन उथप्पा का कैच छोड़ने पर पांड्या को कितना गुस्सा आएगा इसका आप अंदाजा लगा ही सकते हैं। पांड्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्हें मयंक मार्कंडेय को गुस्से में कुछ अपशब्दों का प्रयोग करके डांटा।

हार्दिक ने मयंक पर उतारा गुस्सा

वीडियो: हार्दिक पंड्या फिर भूले क्रिकेट की गरिमा धोनी के बाद अब मयंक मारकंडे के लिए किया अपशब्द का प्रयोग 6

हालांकि हमने हार्दिक पांड्या के शब्दों को तो नहीं सुना लेकिन उनके लिप्सिंग और परिस्थिति के अनुसार उन्होंने निश्चित तौर पर मयंक के लिए किसी अपशब्द का प्रयोग किया था। बहराल, यह चीज तो अब आम बात हो गई है। क्रिकेटर्स एक दूसरे का सम्मान करना भूल गए हैं। फिर चाहे वो जूनियर खिलाड़ी हो या सीनियर खिलाड़ी हो।

हार्दिक ने धोनी का भी किया था अपमान

वीडियो: हार्दिक पंड्या फिर भूले क्रिकेट की गरिमा धोनी के बाद अब मयंक मारकंडे के लिए किया अपशब्द का प्रयोग 7

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी का भी अपमान कर दिया था तो आज के मैच में तो उनके गुस्सा का शिकार उनके जूनियर खिलाड़ी मयंक मार्कंडेय ही हुए हैं। हालांकि हमारे हिसाब से युवा क्रिकेटरों की ऐसी मानसिका एक फेयर क्रिकेट प्लेयिंग के लिए ठीक नहीं है। इसमें सुधार करने के लिए बीसीसीआई को कुछ कदम उठाने चाहिए।