विडियो: साहा के कैच छोड़ने के बाद भारतीय कप्तान को फिर आया गुस्सा, देखे प्रतिक्रिया 1

भारत के सबसे फ़ास्ट और आक्रामक खिलाड़ी  विराट कोहली के बारे में अक्सर कहा जाता है, कि वह बहुत ही गुस्से वाले खिलाड़ी है और फील्ड पर जब किसी से गलती होती है, तो उसे बिलकुल बर्दाश्त नही करते हैं. अगर खुद उनसे भी गलती होती है, तो उसका असर देखने को मिल जाता है. कुछ ऐसा ही भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन देखने को मिला.

भारत के विकेट कीपर साहा ने दूसरे दिन दो कैच छोड़े जिसके चलते उनको कप्तान कोहली के गुस्से का सामना करना पड़ा. इंग्लिश टीम के हरफनमौला खिलाड़ी  बेन स्टोक्स जब केवल 63 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, तब उनका कैच साहा ने विकेट के पीछे छोड़ दिया जिसके बाद स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया.

Advertisment
Advertisment

साहा ने पूरे मैच में दो कैच छोड़े हैं और पूरी टीम ने मिलकर अब तक 6 कैच छोड़े हैं. खुद कप्तान कोहली ने भी दो कैच छोड़ा है, लेकिन उनको कोई कुछ कह भी नही सकता है आखिर कप्तान जो हैं कोहली.

यह भी पढ़े : ये है ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, यहाँ भी भारत का दबदबा

भोजनकाल तक भारतीय टीम ने तीसरे दिन 165 रन 1 विकेट खोकर रन बना लिया है. विजय और पुजारा दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

यहाँ देखें वह विडियो जिसमें कप्तान कोहली ने साहा के उपर अपना गुस्सा दिखाया :

Advertisment
Advertisment

Poor effort by the Indian 2nd day as well.. Saha dropped #BenStokes..#Kohli reaction #IndvEng pic.twitter.com/zgKlMUl2BM

— vishal bhagat (@vbhagat123) November 10, 2016


भारत की फील्डिंग अबतक बहुत ख़राब रही है जिसके चलते इंग्लैंड ने पहली इन्निंग्स में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.