विडियो : मिचेल स्टार्क को पवेलियन भेजने के लिए रविन्द्र जडेजा का सुपर मैन अवतार 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर -गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया. टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी एक बार फिर से फ्लॉप रही और पहले दिन के तीसरे सत्र तक ही भारतीय टीम 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल के 90 रन शामिल थे. उम्मीद है अश्विन और जडेजा जल्द ही वापसी करेंगे : विराट कोहली

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी शुरुआत की और पहले दिन के अंत तक कोई विकेट नहीं गिराई.

Advertisment
Advertisment

दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने जुझारू पारी खेली और दूसरे दिन तक 6 विकेट खोकर 237 का स्कोर रखा. इस स्कोर में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज़ मैट रेंशा और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ शॉन मार्श का अर्धशतक शामिल था.

तीसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से बल्लेबाज़ी मिचेल स्टार्क और मैथ्यू वेड कर रहे थे, तभी इस पारी के 118वें ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे रवि अश्विन की गेंद पर मिचेल स्टार्क ने एक हवाई शॉट खेला. रविन्द्र जडेजा के ख़राब शॉट पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर

मिचेल स्टार्क का यह हवाई शॉट इतना ताक़त से नहीं था, कि बाउंड्री पार कर सके. यह शॉट बाउंड्री पर खड़े रविन्द्र जडेजा के पास गया, लेकिन फिर भी यह शॉट इतना आसान नहीं था, कि कैच बन सके, लेकिन फिर भी रविन्द्र जडेजा ने हवा में शानदार उछाल लगाकर इस शॉट को एक शानदार कैच बनाया.

यहाँ देखे विडियो :-

Advertisment
Advertisment