विडियो: मैट प्रायर की ऑल टाइम फेवरेट एकादश 1

पूर्व इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज़, मैट प्रायर ने अपनी ऑल टाइम एकादश की लिस्ट जरी किया है, जिसमे कुछ दिग्गजों को जगह नहीं मिली. शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन जैसे बड़े खिलाड़ियों को प्रायर ने अपनी लिस्ट में जगह नहीं दी.

यह लिस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. प्रायर की लिस्ट में 4 इंग्लिश क्रिकेटर, 3 साउथ अफ्रीकी, 2 ऑस्ट्रलियाई और 1-1 खिलाड़ी भारत और श्रीलंका से हैं.

Advertisment
Advertisment

प्रायर ने अपनी टीम में कप्तानी की ज़िम्मेदारी महान बल्लेबाज़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वाँ को दी है, मौजूदा इंग्लैंड कप्तान एलिस्टर कुक और दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला को दो सलामी बल्लेबाजों के तौर पर चुना है. तो वहीं तीसरे नंबर पर विश्व के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को अपनी सूचि में शामिल किया.

नंबर चार के लिए प्रायर ने एबी डिविलियर्स  को रखा है, प्रायर ने डिविलियर्स की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“डिविलियर्स मौजूदा समय के सबसे खतरनाक खिलाड़ी है, वो किसी भी देश में, किसी भी परिस्तिथि में और किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते है.”

 

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को प्रायर की लिस्ट में नंबर 6 पर जगह मिली है, क्यूंकि पांचवे स्थान पर प्रायर स्टीव वाँ  को रखते है.

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपिंग की कमान श्रीलंका के कुमार संगकारा को दी गयी है, तेज़ गेंदबाज़ी की धार ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी को सौंपी गयी है, जबकि तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में डेल स्टेन को जगह दी गयी है.

स्पिन गेंदबाजी में प्रायर ने एक चौकाने वाला निर्णय लिया, शेन वार्न और मुरलीधरन को नज़रंदाज़ करते हुए उन्होंने अपनी टीम में ग्रीम स्वान को जगह दी है.

मैट प्रायर की ऑल टाइम एकादश इस प्रकार है :

एलिस्ट कुक, हाशिम अमला, रिकी पोंटिंग, ए बी डिविलियर्स, स्टीव वाँ, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन, ग्रीम स्वान.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...