विडियो : अमिताभ बच्चन ने भी स्वीकारा ‘ट्रेसर बुलेट' का चैलेंज देखें कैसे पूरा किया अपना टास्क 1

यहाँ देखे विडियो –

‘He bowls a juicy half-volley & @imVkohli drives through the covers and it goes LIKE A TRACER BULLET- #TracerBulletChallenge by @SrBachchan pic.twitter.com/MEFSoWJJpZ

Advertisment
Advertisment

— BCCI (@BCCI) November 24, 2016

भारत और इंग्लैंड के बिच खेले गये विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट की दुनिया के मसहुर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कुछ अपने साथी कमेंटेटर और टीम के खिलाड़ियों को ऐसा एक टास्क दिया. जिसे करने में सभी को बहुत आनंद आया.

भारतीय टीम के पूर्व टीम डायरेक्टर और मौजूदा समय के दिग्गज कमेंटेटर रवि शास्त्री के कमेंटरी करने के अंदाज़ से सभी बखूबी वाकिफ़ हैं. रवि अपनी कमेंटरी के दौरान ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं. जिसके बारे में अन्य कमेंटेटर सोच भी नहीं सकते.

यह भी पढ़े: इतिहास के पन्नो से: जब विदेश में जाकर धोनी ने मांजे जूठे बर्तन

Advertisment
Advertisment

ऐसे ही वो ज्यादातर कमेंटरी करते हुए ‘ट्रेसर बुलेट’ शब्द का प्रयोग करते हैं, उन्होंने ऐसा ही एक चैलेंज अनेकों खिलाड़ीयों और प्रसिद्ध हस्तियों को दिया.

उनके इस चुनौती भरे चैलेंज से भारतीय सिनेमा जगत के महान अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन भी नहीं बच पायें. उन्होंने भी ‘ट्रेसर बुलेट’ बोल कर दिखाया.

उन्होंने कहा,

”बल्लेबाज़ ने बड़ा ही प्यारा शॉट खेला और विराट कोहली ने कवर्स की दिशा में बढ़िया छल्लांग लगते हुए गेंद को ऐसे रोका मानो वो बुलेट को ट्रेस कर रहे हो.”

यह भी पढ़े: विडियो : जब विराट कोहली की वजह से गौतम गंभीर ने सरेआम किया मैन ऑफ द मैच लेने से इंकार

अमिताभ पहले सचिन, लक्ष्मण, द्रविड़, कोहली, रहाणे, नासिर हुसैन, सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों ने भी इस चैलेंज को कर के दिखाया और रवि शास्त्री को ‘ट्रेसर बुलेट‘ बोल के दिखाया.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.