वीडियो: निरोशन डिकवेला ने दिलाई ऋषभ पंत की याद, उस्मान ख्वाजा को किया ऐसे स्लेज 1

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक के बाद श्रीलंका की टीम को 516 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 192 पर तीन विकेट पर घोषित की.

ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा लगातार खराब फॉर्म से जूझते आ रहे थे. मैच की पहली पारी में वो खाता खोले बिना ही आउट हो गएं थे. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद उन्होंने बस 23 रनों के औसत से रन बना रहे थे. उन्होंने अपनी खोई हुई फॉर्म दूसरी पारी में प्राप्त की.

Advertisment
Advertisment

ऐसे किया निरोशन डिकवेला उस्मान ख्वाजा को स्लेज 

वीडियो: निरोशन डिकवेला ने दिलाई ऋषभ पंत की याद, उस्मान ख्वाजा को किया ऐसे स्लेज 2

दूसरी पारी में जब उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे. तब श्रीलंका के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने उनको जमकर स्लेज किया. वो जब बल्लेबाजी कर रहे थे. तब उन्होंने उनसे कहा, नो रन इन हिज बेल्ट नो रन इन हिज बेल्ट. मैने यहाँ केवल मार्श भाइयों को रन बनाते हुए देखा है. भारतीय टीम भी जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. वहां भी ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच ऐसा ही कुछ देखने को मिला था.

यहाँ देखें वीडियो 

मिशेल स्टार्क ने झटके थे पांच विकेट 

 

Advertisment
Advertisment

बता दें, तीसरे दिन श्रीलंका ने अपनी पारी तीन विकेट पर 123 रन से आगे बढ़ाई लेकिन मिशेल स्टार्क के शानदार पांच विकेट हॉल के सामने मेहमान टीम ने 215/9 पर सिमट गई. बाउंसर से चोटिल होने की वजह से कुसल परेरा रिटायर हर्ट होकर मैदान से लौटे और बल्लेबाजी करने नहीं आए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी (534/5) के दम पर 319 रन की बढ़त हासिल की थी.

वीडियो: निरोशन डिकवेला ने दिलाई ऋषभ पंत की याद, उस्मान ख्वाजा को किया ऐसे स्लेज 3

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.