AUSvsIND- हनुमा विहारी के विवादित रन आउट से खुश नही हैं माइकल क्लार्क और माइक हसी, कही ये बात 1

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है, दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक मैच पर भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बना ली है।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर सिडनी टेस्ट में बनायी मजबूत पकड़

Advertisment
Advertisment

भारत ने दूसरे दिन के खेल में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारत ने दिन के खेल की समाप्ति से कुछ देर पहले 7 विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर पारी घोषित कर दी।

AUSvsIND- हनुमा विहारी के विवादित रन आउट से खुश नही हैं माइकल क्लार्क और माइक हसी, कही ये बात 2

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन शुरू की जिन्होंने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं लेकिन भारतीय टीम इस मैच में पूरी तरह से आगे है।

हनुमा विहारी ने आउट होने पर मुख्य अंपायर को दी थी चुनौती

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस टेस्ट सीरीज में अभी तक तो अंपायर के फैसलों को लेकर कोई विवाद नहीं खड़ा हुआ है, लेकिन सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अंपायर के फैसले पर विवाद हो सकता था।

AUSvsIND- हनुमा विहारी के विवादित रन आउट से खुश नही हैं माइकल क्लार्क और माइक हसी, कही ये बात 3

मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही भारतीय टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी के आउट होने को लेकर अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू जरूर लिया, लेकिन रिप्ले देखने के बाद उनका ये रिव्यू काम नहीं आया।

हनुमा विहारी का रिव्यू नहीं आया काम, अंपायर का फैसला रहा बरकरार

दरअसल भारत की पहली पारी के 102वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर हनुमा विहारी स्वीप शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन ये स्वीप उनके बल्ले पर बराबर नहीं आया और बल्ले का एक महिन सा स्पर्श लेते हुए शॉर्ट लेग पर खड़े मर्नस लेबुस्चेंज के हाथों में समा गया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के फील्डरों ने जोरदार अपील की तो अंपायर इयान गोल्ड ने आउट करार दे दिया। हनुमा विहारी ने जब अपने साथी पुजारा से कुछ चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया तो रिव्यू में हनुमा विहारी की चुनौती सही नहीं लग रही थी और अंपायर ने मुख्य अंपायर के फैसले को कायम रखा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी और माइकल क्लार्क फैसले से नहीं हैं खुश

तो वहीं थर्ड अंपायर के फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क और माइक हसी सहमत नहीं है। माइकल क्लार्क ने कहा कि

मुझे नहीं लगता कि ये आउट था। स्किनों के बारे में ये है कि वो कोई भी शोर पकड़ सकता है। भले ही आपके पैर जमीन को रगड़ते हैं या आपके हाथ या पैर जमीन के साथ चलते हैं, क्योंकि आप हनुमा को देखते हैं, वो सीधे रिव्यू के लिए गए यहां तक की नाथन लियोन को भी यकिन नहीं था।”

तो वहीं माइक हसी ने अपनी राय देते हुए कहा कि

ठीक है, मुझे लगता है कि ये ईमानदार होना विवादास्पद होता, मुझे नहीं लगता था कि ये आउट है, मुझे लगा था कि बल्ले और गेंद के बीच एक अंतर है और निश्चित रूप से जब गेंद बल्ले से गुजर रही थी तो वहां कोई मूवमेंट था। “

“वहां शोर कहां से आया है, ये ग्राउंड के साथ एक स्काइप स्क्रैपिंग हो सकती है या ये कुछ भी हो सकता है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से बोल रहा हूं, मुझे नहीं लगता कि गेंद कहीं से लगी।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।