INDvsWI: रविन्द्र जडेजा के गैरजिम्मेदाराना रन आउट पर नाराज हुए अश्विन और विराट, देखें वीडियो 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज राजकोट टेस्ट में दूसरे दिन का खेल हुआ। आज का पूरा दिन रविन्द्र जडेजा के नाम रहा। पहले उन्होंने शानदार शतक जड़ा और फिर गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अपना जलवा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रन भी नहीं पहुंचा था और उनके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

जडेजा ने शिमोन हेटमीर को किया रन आउट

वेस्टइंडीज पारी के 12वें ओवर में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमोर हेटमीर ने 5वीं गेंद पर रन चुराने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पड़े खड़े बल्लेबाज सुनील अम्ब्रिस से उनका तालमेल नहीं बैठा।

Advertisment
Advertisment

गेंद रविन्द्र जडेजा के पास गई थी और दोनों ही बल्लेबाज एक छोर पर पहुँच गए थे। जडेजा के पास अश्विन को गेंद फेंकने का मौका था, लेकिन वह आराम से विकेट की तरफ गेंद लेकर आने लगे। इसी बीच उनकी गैरजिम्मेदाराना रवैये का फायदा बल्लेबाज हिटमीर ने उठाने की कोशिश की। लेकिन जडेजा ने तब तक गेंद विकेट पर मार दी।

किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं आया समझ

INDvsWI: रविन्द्र जडेजा के गैरजिम्मेदाराना रन आउट पर नाराज हुए अश्विन और विराट, देखें वीडियो 2

किसी भी भारतीय खिलाड़ी को रविन्द्र जडेजा का यह तरीका पसंद नहीं आया। बल्लेबाज लगभग क्रीज तक पहुँच ही गया था। जडेजा अगर थोड़ा भी लेट होते तो बल्लेबाज क्रीज में भी पहुँच सकता था।

रन आउट करने के बाद जडेजा तो ख़ुशी माना रहे थे, लेकिन कप्तान विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी उनके इस रवैये से आश्चर्य में थे। सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा दिखे।

Advertisment
Advertisment

जडेजा ने विकेट भी लिया

कुछ ओवर बाद ही जडेजा को गेंदबाजी मिली और उन्होंने पहली ही गेंद पर सुनील अम्ब्रिस को पवेलियान्न भेज दिया। स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे ने उनका आसान सा कीच लपका। जडेजा ने आज 5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 9 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

उन्होंने अपने 9 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में आज पहला शतक लगाया। कई बार शतक के करीब पहुँचने के बाद वह मौका चूक चुके हैं।

देखिए रन आउट का वीडियो: