वीडियो: मिचेल स्टार्क ने डाली ऐसी जादुई गेंद, मुरली विजय के अलावा विकेटकीपर भी रह गया हैरान 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की खराब शरुआत हुई है. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाएं. भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. इसके बाद सभी को उम्मीद थी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज टीम को शानदार शुरुआत देंगे.

मुरली विजय फिर हुए फ्लॉप 

वीडियो: मिचेल स्टार्क ने डाली ऐसी जादुई गेंद, मुरली विजय के अलावा विकेटकीपर भी रह गया हैरान 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय एक बार फिर फ्लॉप हुए. विजय इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाएं. विजय ने 12 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गएं.

विजय ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भी कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. इसी वजह से विजय को खेलने का मौका मिला.

यहाँ देखें वीडियो

के एल राहुल भी हो गए जल्दी आउट 

वीडियो: मिचेल स्टार्क ने डाली ऐसी जादुई गेंद, मुरली विजय के अलावा विकेटकीपर भी रह गया हैरान 3

Advertisment
Advertisment

लंच के बाद जोश हेजलवुड ने भारत को दूसरा झटका दिया. केएल राहुल हेजलवुड की शानदार गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. पिछली 11 टेस्ट पारियों में यह 10वां मौका है जब राहुल एलबीडब्ल्यू या बोल्ड आउट हुए हैं. राहुल सिर्फ 2 रन ही बना पाए.पहले टेस्ट में भी भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी ऐसे ही विफल रही थी. टीम पृथ्वी शॉ के टीम से बाहर होने से टीम को सबसे ज्यादा घाटे का सौदा करना पड़ रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए

वीडियो: मिचेल स्टार्क ने डाली ऐसी जादुई गेंद, मुरली विजय के अलावा विकेटकीपर भी रह गया हैरान 4

ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में  326 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. एरॉन फिंच ने 105 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली.

ट्रेविस हेड ने 58 रनों का पारी खेली. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी को दो-दो सफलताएं मिलीं.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।