राशिद खान वर्तमान समय में दुनिया के नंबर-1 स्पिनर हैं. उनकी गेंद का टर्न देखते हुए हर कोई हैरान हो जाता हैं, लेकिन इसी बीच राशिद खान के बड़े भाई का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ हैं. जिसने धूम मचा दी हैं. दरअसल, इस वीडियो में राशिद खान के बड़े भाई आमिर खान अपने आगन में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
राशिद खान से भी ज्यादा टर्न करा सकते है उनके बड़े भाई आमिर
इस वीडियो में राशिद खान के बड़े भाई आमिर खान अपने आगन में ही लेग स्पिन गेंदबाजी करते नजर आ रहे है. वह गेंद को इतना ज्यादा टर्न करा दे रहे है. जिससे हर क्रिकेट प्रेमी काफी हैरान है.
यहाँ देखे वीडियो
— VINEET SINGH (@amit9761592734) November 19, 2018
आप इस वीडियो में साफ़ देख सकते हैं, कि कैसे राशिद खान के बड़े भाई आमिर खान गेंद को बहुत ज्यादा टर्न करा रहे हैं. वह अपने आगन में ही अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी टर्न देखते हुए सभी काफी अचंभित हैं.
राशिद भी कर चुके है अपने बड़े भाई की गेंदबाजी का वीडियो पोस्ट
आपकों बता दें, कि खुद राशिद खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से अपने बड़े भाई के गेंदबाजी वीडियो को शेयर किया था. इस वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए राशिद खान ने लिखा था, कि “इस तरह से मैने अपने घर पर भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया, मेरे बड़े भाई आमिर खान के पास भी गेंद को टर्न कराने की प्रतिभा हैं.”
This is how from where I start my ckt playing with brothers at home big bro @amirkhan6362 has some skills to turn the ball #familylegspinners ???? pic.twitter.com/2D47YhW7O5
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) June 19, 2018
अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.