विडियो: बिग बैश लीग में रिचर्डसन के खतरनाक बाउंसर ने तोड़ी जेसन संघा की हेलमेट, टला बड़ा हादसा 1

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में हर रोज कांटे की टक्कड़ वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं. आज भी सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच शानदार मैच देखने को मिल रहा है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई  सिडनी थंडर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन रन बनाएं.

मैच के दौरान बड़ा हादसा होते होते रह गया 

विडियो: बिग बैश लीग में रिचर्डसन के खतरनाक बाउंसर ने तोड़ी जेसन संघा की हेलमेट, टला बड़ा हादसा 2

Advertisment
Advertisment

सिडनी थंडर की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी. तब उनके बल्लेबाज जेसन संघा बल्लेबाजी करने आएं. अपने पहले ही ओवर से शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज झय रिचर्डसन ने मैच का 17 वां ओवर डाल रहे थे.

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने जेसन संघा को खतरनाक बाउंसर डाली गेंद सीधे जाकर उनके  हेलमेट पर लगी. गेंद जैसे ही संघा के हेलमेट पर लगी उनका हेलमेट वहीँ टूट गया.  रिचर्डसन तुरंत दौड़ कर उनके पास गएँ. लेकिन संघा को उतनी परेशानी नहीं हुई. मैदान पर तुरंत फिजियो आएं.

यहाँ देखें वीडियो

हालांकि इसके बाद संघा की पारी ज्यादा दूर नहीं जा पाई और वो 6 गेंद पर 2 रन बना कर आउट हो गएं. हाल ही में 19 साल के युवा बल्लेबाज जेसन संघा ने 63 रनों की पारी खेलकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

Advertisment
Advertisment

जेसन बीबीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते हुए जेसन उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब उनकी टीम का स्कोर 8 ओवर में तीन विकेट खोकर 59 रन था. उन्होंने उस मैच में पहले जेसन रूट के साथ 40 रनों की और फिर डेनियल सैम्स के साथ 77 रन की भागीदारी की थी.

विडियो: बिग बैश लीग में रिचर्डसन के खतरनाक बाउंसर ने तोड़ी जेसन संघा की हेलमेट, टला बड़ा हादसा 3

एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें अगला रिकी पोन्टिंग बताया था

उनके बेहतरीन पारी की बदौलत उनकी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाएं थे. संघा ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे. उन्होंने 30 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया था. वह 36 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद उस मैच में रहे थे. उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार थी कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे ऑस्ट्रेलियन लीजेंड एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें अगला रिकी पोन्टिंग बताया था.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।