VIDEO: रोहित शर्मा ने फिर लगाया शतक, दर्शक दीर्घा में बैठी रितिका कर रही थी सेलिब्रेट, इसी दौरान हार्दिक ने किया कुछ ऐसा 1

भारत और श्रींलका के बीच चल रहे 5 वनडे सीरीज का चौथा मैच आज कोलम्बों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। लगातार तीन वनडे मैचों मे मिली जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी पूरे जोश से लबरेज आ रहे हैं, जिसके बाद खेले जाने वाले चौथे वनडे में भारत ने टाॅस जीतकर एक मजबूत शुरूआत दी। भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाज के प्रदर्शन से विपक्षी टीम को चारो खाने चित करके 200 के ऊपर साझेदारी कर दी।

रोहित के शतक पर फिदा हुयी उनकी वाइफ रितिका सजदेह-

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/903219697977499649

टाॅस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम ने एक अच्छी शुरूआत देते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। भारत की तरफ से कप्तान कोहली के अलावा जिस बल्लेबाज ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन से लोगों को चौका दिया, वह है दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा। 

VIDEO: रोहित शर्मा ने फिर लगाया शतक, दर्शक दीर्घा में बैठी रितिका कर रही थी सेलिब्रेट, इसी दौरान हार्दिक ने किया कुछ ऐसा 2

34 ओवर की आखिरी गेंद को जैसे ही श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान और गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने गेंद डाली, तब क्रीज पर मौजूद रोहित शर्मा ने इस गेंद को बड़ी आसानी से सीमा पार पहुंचा कर 100 रनों की यादगार पारी खेली और अपने प्रशंसकों को झूमने का मौका दे दिया। उनके द्वारा मनाये गये इस ऐतिहासिक शतक के बाद दर्शक दीर्धा मेें बैठी उनकी पत्नी रितिका सजदेह खुशी से झूमने लगी और तालियां बजाने लगी, जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने भी इशारों से धन्यवाद कहा। रोहित शर्मा ने 88 गेंदों पर 118.18 के शानदार औसत से कुल 104 रन बनाये,जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल है। 

Advertisment
Advertisment

कोहली और रोहित के जोड़ी ने लाये श्रीलंका के बुरे दिन-

VIDEO: रोहित शर्मा ने फिर लगाया शतक, दर्शक दीर्घा में बैठी रितिका कर रही थी सेलिब्रेट, इसी दौरान हार्दिक ने किया कुछ ऐसा 3

सीरीज के चौथे दिने के खेल में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में दूसरे ओवर में ही गिर गया। इसके बाद आये विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की रिकाॅर्ड तोड़ साझेदारी करते हुए श्रीलंका की टीम को एक बार फिर हार की तरफ ढकेल दिया।

एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने 88 गेंदों पर 118.18 के शानदार औसत से  104 रनों की शतकीय पारी खेली बनाये, वहीं दूसरी तरफ कप्तान विराट कोहली ने 96 गेंदो पर 136.46 के बेहतरीन औसत से कुल 131 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।