विडियो: सैमी ने कहा अब वो नहीं होंगे टी-20 और एक दिवसीय टीम के कप्तान 1

वेस्टइंडीज़ टीम के टी-20 कप्तान डेरेन सैमी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक विडियो मैसेज जारी  कर कहा कि वेस्टइंडीज़ की चयन समिति के अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि अब से वो अब वेस्टइंडीज़ की टी-20 टीम के कप्तान नहीं होंगें. और कहा कि उनका प्रदर्शन टीम में जगह बरक़रार रखने लायक नहीं है.

सैमी ने बाकी खिलाड़ियों की तरह, कोई बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी ज़रूरी नहीं समझी जहाँ पत्रकार उनसे सवाल करे बल्कि सैमी ने अपने बिस्तर से शायद अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण और दुखद खबर सुनाई, जहाँ पीछे गानों की आवाज़ आ रही थी और सैमी अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ अपने फैन्स का शुक्रिया किया.

Advertisment
Advertisment

सैमी ने कहा

“आज से 6 साल पहले मुझे वेस्टइंडीज़ की कप्तानी करने के लिए कहा गया था, और मैं जानता था कि यह मेरे करियर और ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल पड़ाव होने वाला है. लेकिन मैंने सभी चुनौतीयों का सामना किया, चार साल तक वेस्टइंडीज़ टीम के कोच रहे ओटिस गिब्सन का शुक्रिया करते हुए कहा कि, थैंक यू बड्डी मुझमें विश्वास रखने के लिए. सभी खिलाड़ी जो मेरी कप्तानी में खेले उन सभी साथियों को मेरा साथ देनें के लिए धन्यवाद. इस राह में मैंने कई उतार चड़ाव देखे लेकिन मैंने कभी टीम में और खुद में विश्वास  कभी नहीं खोया. बतौर कप्तान मैं अपनी टीम में कभी हार ना मानने वाली सोच डालना चाहता था, इसका नतीजा ये रहा की हमने दो विश्व कप जीते.”

“कल मुझे चयन समिति के अध्यक्ष की ओर से फ़ोन आया, जो शायद केवल 30 सैकेंड के लिए था, जिसमे मुझे बताया गया कि उन्होंने टी-20  टीम की कप्तानी का विश्लेषण किया और पाया की मैं टीम का कप्तान बने रहने लायक नहीं हूं. मेरा प्रदर्शन टीम की मेरिट के हिसाब से ठीक नहीं हैं.

लेकिन ये ठीक है, वेस्टइंडीज़ क्रिकेट डैरेन सैमी के बारे में नहीं है. मैं नए कप्तान को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, शायद अभी कोई नया कप्तान नहीं चुना गया है जो वेस्टइंडीज़ क्रिकेट को आगे ले जा सके. मेरे करियर के सबसे बहतरीन पल थे दो विश्व कप जीतना और ये पल हमेशा मेरे साथ रहेंगे.”

हाल ही में सैमी का प्रदर्शन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में कुछ खास नहीं रहा था लेकिन सैमी को हटाये जाने का एक और कारण टी-20 विश्वकप जीतने के बाद उनका बयान भी हो सकता है. जहा सैमी ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड पर कई आरोप लगाए थे.

“मैं टी-20 या एक दिवसीय मैचों से रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं ये बस एक धन्यवाद था मेरे फैन्स और मेरे सभी साथी खिलाड़ियों के लिए. डैरेन किसी एक व्यक्ति के कहे पर नहीं चल रहा है, मुझे पता है कि मैं जब भी मैदान पर उतरा मैंने अपना पूरा जोर लगाया अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए. और कोई भी ये मुस्कान मेरे से दूर नहीं कर सकता.”

 

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...