एक ही मैच में टूटे रोहित और युवराज के रिकॉर्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तोड़ा रोहित के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तो एक ने किया युवराज के 6 गेंद में 6 छक्को की बराबरी 1
PORT OF SPAIN, TRINIDAD - AUGUST 12: In this handout image provided by CPL T20, Shoaib Malik of Barbados Tridents celebrates the dismissal of Colin Munro of Trinbago Knight Riders during Match 11 of the 2017 Hero Caribbean Premier League between Barbados Tridents and Trinbago Knight Riders at Queen's Park Oval on August 12, 2017 in Port of Spain, Trinidad. (Photo by Randy Brooks - CPL T20 via Getty Images) *** Local Caption *** Shoaib Malik

भारत के युवराज सिंह ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में सबको हैरान करते हुए इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज़ ब्राड के एक ओवर में 6 छक्के लगा कर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया था.इसके बाद किसी भी खिलाड़ी ने एक ओवर में 6 छक्के नही लगाए है.वही क्रिकेट के छोटे होते फोर्मेट की वजह से बल्लेबाज़ अब ये कारनामा करने की ज्यादा फ़िराक में भी रहते है. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है शोएब मालिक का. शोएब मालिक ने एक चैरिटी मैच में एक ही ओवर में 6 छक्के लगा दिए. उनके इस कारनामे के बाद उन्होंने युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के चैरिटी मैच में किया कारनामा 

Advertisment
Advertisment

एक ही मैच में टूटे रोहित और युवराज के रिकॉर्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तोड़ा रोहित के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तो एक ने किया युवराज के 6 गेंद में 6 छक्को की बराबरी 2

हाल में शाहिद आफरीदी फाउंडेशन के चैरिटी मैच का आयोजन किया गया, इस मैच में शोएब मालिक ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बाबर आज़म के एक ओवर में ही 6 छक्के लगा दिए. इस दौरान बाबर आज़म ने अपनी तरफ से इतनी कोशिश की लेकिन वो तब भी शोएब मालिक को ये कारनामा करने से रोक नही पाए. उन्होंने ये कारनामा पारी के 7वें ओवर में किया.

वही आप को बता दे कि मलिक की इस शानदार पारी की मदद से उनकी टीम शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ग्रीन ने मैच आसानी से जीत लिया। जीत का रन कप्तान और इस मैच का आयोजन करने वाले शाहिद अफरीदी के बल्ले से निकला।

बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने से चुके 

Advertisment
Advertisment

एक ही मैच में टूटे रोहित और युवराज के रिकॉर्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तोड़ा रोहित के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तो एक ने किया युवराज के 6 गेंद में 6 छक्को की बराबरी 3

आप को बता दे कि इस मैच में बाबर आज़म ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों में शतक लगा दिया. हालाँकि मालिक एक समय उनका रिकॉर्ड तोड़ने के करीब भी पहुँच गए थे,लेकिन वो ऐसा नही कर पाए. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदो में 84 रनों की शानदार पारी खेली. हालाँकि उनकी पारी की वजह से शाहिद आफरीदी फाउंडेशन ग्रीन ने मैच आसानी से जीत लिया।

https://youtu.be/ihZ_0xWL6RU

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

https://youtu.be/3T3qBcctSK0