विडियो : 8.3 ओवर पर भुवनेश्वर ने डाली सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद, चकमा खा पवेलियन पहुँचे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 1
Australia's captain Steve Smith plays a shot during the first day of three-day practice cricket match between India 'A' and Australia at The Brabourne Cricket Stadium in Mumbai on February 17, 2017. Australia will play a four match Test series against india with the first Test scheduled to start in Pune from February 23. ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / AFP PHOTO / INDRANIL MUKHERJEE / ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / GETTYOUT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक और डेविड वार्नर और मैथ्यू वेड के अर्धशतक की बदौलत 300 रन बनाये.    ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस खिलाड़ी की तारीफो के बांधे पुल

Advertisment
Advertisment

उसके बाद मैच के दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और दूसरे दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 248 रन तक का स्कोर रखा, जिसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल और तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की अर्धशतकीय पारी शामिल थी.

उसके बाद तीसरे दिन की शुरुआत में भी रविन्द्र जडेजा और रिद्धिमान साहा ने मिलकर अच्छी बल्लेबाज़ी की और रविन्द्र जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद रविन्द्र जडेजा के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गयी और मात्र 32 रन की बढ़त बनाकर ऑल आउट हो गयी. धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ ने किया दलाई लामा से मुलाकात

उसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज़ भारतीय तेज़ गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते हुए नज़र आये और उसी बीच उमेश यादव की एक शानदार गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर आउट हो गए.

उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये इस सीरीज के सबसे इन्फॉर्म बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने अपने ही अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की शुरुआत की और रन बनाना शुरू कर दिया. उसके बाद 9वां ओवर करने आये भुवनेश्वर कुमार को कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहली दोनों बॉल पर शानदार शॉट खेलकर लगातार चौके लगाये.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक बार फिर से स्टीव स्मिथ ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल सही से बल्ले पर नहीं लगी और कप्तान स्टीव स्मिथ बोल्ड हो गए. चेत्श्वर पुजारा ने दिया स्टीव स्मिथ को धर्मशाला टेस्ट से पहले करारा जवाब

यहाँ देखे विडियो:-

https://twitter.com/AkhilGu04115966/status/846268867320016896