VIDEO: 10.5 ओवर में विराट के साथ हुई ये घटना, औधे मुंह ही मैदान पर गिरे विराट कोहली 1

भारत और न्यूजीलैण्ड के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच आज,यानि 22 अक्टूबर को मुम्बई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

चल रहे इस रोमांचक मुकाबले के पहले एक तरफ जहां कोहली के विराट रणबांकुरें लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट जगत में अपना वर्चस्व बनाए रखा है तो वहीं दूसरी तरफ मेहमान न्यूजीलैण्ड टीम भारतीय टीम द्वारा फतह की जा रही लगातार सीरीज पर ब्रेक लगाकर ट्राॅफी के साथ अपने घर को रवाना होना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

मेजबान टीम के पक्ष में रहा सिक्का

VIDEO: 10.5 ओवर में विराट के साथ हुई ये घटना, औधे मुंह ही मैदान पर गिरे विराट कोहली 2

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मैच के चौथे ओवर में मात्र 9 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने।

इसके अलावा हिटमैन नाम से अपने फैंसों के बीच लोकप्रिय रोहित शर्मा भी शुरूआती कुछ बड़े शाॅट खेलने के बावजूद अपने स्कोर को बड़ा करने में नाकाम रह गये और मात्र 18 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन ही बना सके.

Advertisment
Advertisment

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने मेहमान न्यूजीलैण्ड टीम के खिलाफ 17.4 ओवर के खेल समाप्त होने तक 79 रन ही बना सकी, इसके अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन और केदार जाधव के रूप में तीन विकेट भी गिर गये।

चोटिल होने से बाल-2 बचे कोहली

VIDEO: 10.5 ओवर में विराट के साथ हुई ये घटना, औधे मुंह ही मैदान पर गिरे विराट कोहली 3

मैच के दौरान कप्तान कोहली के साथ उस वक्त एक हादसा हो गया, जब वह बल्लेबाजी के क्रीज पर मौजूद थे।

11वें ओवर की आखिरी गेंद को जैसे ही किवी गेंदबाज एडम मिल्ने ने डाली, क्रीज पर शाॅट लगाने को पहले से मुस्तैद कोहली ने गेंद को मिड आॅन पर खेल दिया, पर गेंद ज्यादा दूर नहीं जा पाने की वजह से मिड आॅन पर खड़े फील्डर के पास पहुंच गयी.

हालांकि उसी वक्त किवी फील्डर के हाथों से गेंद छूट गयी। इस मौका का फायदा उठाते हुए कोहली ने एक रन चुरा लिया।

जब औधे मुंह गिरे कोहली

VIDEO: 10.5 ओवर में विराट के साथ हुई ये घटना, औधे मुंह ही मैदान पर गिरे विराट कोहली 4

 

कोहली जैसे ही तेज गति से रन लेने के लिए  विकेट के दूसरी तरफ की ओर दौड़े, उसी दौरान उनके हाथों से बल्ला छूट कर दूर जा गिरा। अचानक हुये इस घटनाक्रम में उनके शरीर का संतुलन भी बिगड़ गया और वह औधें मुहं जमीन पर जा गिरेे। यह देखकर दर्शक दीर्घा में बैठ उनके क्रिकेट प्रशंसकों के अलावा मैदान पर खड़े खिलाड़ी हैरान रह गये।

देखे ये दर्दनाक वीडियो-

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/922024611872567296?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fwp-admin%2Fpost-new.php