भारत के दिग्गज ऑल राउंडर इरफ़ान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ काफी गुस्से में अपराधियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है और लोगों से साथ में आकर इसके खिलाफ लड़ने की अपील की है.
1 जनवरी की रात में बेंगलुरू में कुछ अज्ञात नवयुवकों ने एक महिला से साथ सरे आम अपमानित और शर्मनाक हरकत की और यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
यह भी पढ़े : बेटे का नाम याकूब या दाऊद न रखने की हिदायत पर इरफ़ान पठान ने दिया बेहतरीन जवाब
यह पहली बार नहीं है, जब महिलाओं के साथ ऐसा हुआ है, पहले भी ऐसे कई वारदात हो चुके हैं.
इरफ़ान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा,
“हाल में जो हुआ वह काफी शर्मनाक है और एक सोसायटी के रूप में हमे महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मिलकर खड़े होना चाहिए.”
यहाँ देखें वह विडियो जिसमे इरफान पठान ने महिलाओं को लेकर यह बयान दिया:
I was disgusted and shamed by what happened recently. We as a Society need to respect our Women. Us men need to stand for it #love pic.twitter.com/5QOZfgFnFD
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 9, 2017
इरफान पठान काफी दिनों से भारतीय टीम से बाहर हैं,और हिस्सा नहीं बन पाये हैं. हाल में ही उनकी पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने इमरान खान पठान रखा और उसके ऊपर भी काफी विवाद हुए थे.