धोनी की जगह कार्तिक को दिया जा सकता है दूसरे टी-20 मैच में मौका, राहुल का खेलना तय 1

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम आज अपना दूसरा व अंतिम टी-20 मैच खेलने उतरेगी. पहले मैच में जीत दर्ज करने के बावजूद आज भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस ओर इशारा पहले मैच के बाद ही कप्तान विराट कोहली ने कर दिया था.

बता दें, पिछले मैच में केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को मौका नहीं मिलने पर फैन्स ने विराट और टीम मैनेजमेंट को जमकर ट्रोल किया था. इस वजह से आज के मैच में ईद दोनों खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

यह खबर इसलिए और पुख्ता हो जाते है क्योंकि दूसरे मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और केएल राहुल भी नेट में नजर आए.

राहुल ने कोहली और धोनी के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास किया, वहीं कार्तिक विकेटकीपिंग का अभ्यास करते दिखे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद कप्तान कोहली कार्तिक को दूसरे मैच में मौका दें.

गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में जीत के बाद कोहली ने कहा था कि वो आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बैंच स्ट्रैंथ का परीक्षण करना चाहेंगे. मुमकिन है कि कोहली डबलिन में होने वाले दूसरे टी20 मैच में धोनी को आराम देकर कार्तिक को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाएं. साथ ही मनीष पांडे की जगह केएल राहुल को एक मौका दिया जा सकता है.

बुमराह के खेलने की उम्मीद कम
धोनी की जगह कार्तिक को दिया जा सकता है दूसरे टी-20 मैच में मौका, राहुल का खेलना तय 2
आज शाम होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक और बदलाव संभव है। पहले टी20 मैच के आखिरी ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनकी जगह सीनियर गेंदबाज उमेश यादव को मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

फील्डिंग पर भारतीय टीम का खास ध्यान

पहले टी20 मैच में भारत और आयरलैंड दोनों ही टीमों की तरफ से कैच छोड़ गए थे. जिसका मुख्य कारण तेज हवा थी, दूसरे टी20 से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग कोच श्रीधर की मदद से कैच पकड़ने का जमकर अभ्यास किया.