विडियो : मैच के दौरान मैदान में घुस आई एक गाय और फिर अम्पायर के साथ किया कुछ ऐसा सब रह गये हैरान 1

इंग्लैंड में हाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया और अभी भी वहां महिला विश्वकप खेला जा रहा है. वैसे तो आपने कई बार अलग अलग वजह से क्रिकेट के मैच को बीच में रुकते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी एक गाय को क्रिकेट के मैदान पर देखा है? नहीं ना, यह घटना इंग्लैंड में ही एक क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिली, जब एक गाय ने अंपायर पर हमला किया.

गाय के कारण रोकना पड़ा मैच

Advertisment
Advertisment
विडियो : मैच के दौरान मैदान में घुस आई एक गाय और फिर अम्पायर के साथ किया कुछ ऐसा सब रह गये हैरान 2
Photo Credit : Twitter

हमने अक्सर मैच में कुत्ते, बिल्ली, मधुमक्खी और न जाने क्या क्या देखा है, जिसके कारण क्रिकेट मैच को रोकना पड़ा हो, लेकिन आपने शायद ही कभी क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कुछ देखा हो, जब एक गाय ने मैच को रोकने पर मजबूर कर दिया और अंपायर पर हमला भी किया. विडियो : ऐसा क्या हुआ, कि धर्मशाला टेस्ट में टीम को पानी पिलाने के लिए मज़बूर हुए विराट कोहली

यहाँ देखें विडियो :

इस विडियो में आप देख सकते है, कैसे मैच को देखने आये दर्शक इस घटना को देखकर हस रहे थे, लेकिन जैसे ही गाय ने तेज़ी से अंपायर की ओर भागना शुरू किया सभी एक पल के लिए घबरा गए थे. यह गाय आराम से लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री के पास खड़ी थी, लेकिन उसके बाद एकदम से उसने खिलाड़ियों की तरफ दौड़ना शुरू किया और अंपायर भी उसकी टक्कर से बाल बाल बचे.

Advertisment
Advertisment

विशाखापत्तनम टेस्ट में कुत्ते के कारण रोकना पड़ा था मैच

विडियो : मैच के दौरान मैदान में घुस आई एक गाय और फिर अम्पायर के साथ किया कुछ ऐसा सब रह गये हैरान 3
Photo Credit : Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान जब विशाखापत्तनम में टेस्ट मैच खेला जा रहा था, तो उस मैच में भी एक चार पाँव वाले जानवर के कारण खेल रोकना पड़ा था और जब उसने मैदान से बाहर जाने से इंकार किया, तो अंपायर को मजबूरन चायकाल का ब्रेक जल्दी लेना पड़ा था.  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है सबसे खुबसूरत, इनकी लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड कहानी से कम नहीं

इतना ही नहीं 2008 में दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान और श्रीलंका के कैंडी मैदान पर मधुमक्खियों के कारण मैच रोकना पड़ा था, हाल ही में मधुमक्खियों ने फिर अपना डर खिलाड़ियों के मन में बैठाया था, जब श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा था, जोहान्सबर्ग के मैदान पर ग्राउंड स्टाफ को आग भुजाने वाले यंत्र का इस्तेमाल करना पड़ा था.

यहाँ देखें विडियो :

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...