विडियो : 27.5 ओवर में हुआ कुछ ऐसा कि आपस में ही भिड़ गये रोहित शर्मा और विराट कोहली 1
Photo Credit : Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी में इस समय, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मैच खेला जा रहा है, इस मैच में जिस भी टीम के हाथ में जीत आएगी, उसका सेमी फाइनल में प्रवेश करना तय है.

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया और अफ़्रीकी टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. अफ्रीका की शुरुआत तो अच्छी रही और अमला और डी कॉक ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन अमला के आउट होते ही अफ़्रीकी टीम मानो लड़खड़ाने लगी.  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

Advertisment
Advertisment

मैदान पर भिड़े रोहित शर्मा और विराट कोहली

विडियो : 27.5 ओवर में हुआ कुछ ऐसा कि आपस में ही भिड़ गये रोहित शर्मा और विराट कोहली 2
Photo Credit : Getty Images

साउथ अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में बुमराह गेंदबाज़ी कर रहे थे और बल्लेबाज़ी पर एबी डिविलियर्स थे, डिविलियर्स ने थर्ड मैन की ओर एक शॉट खेला और गेंद रोहित शर्मा के पास गयी, जिन्होंने डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा और फिसल गए, जिसपर दोनों बल्लेबाजों ने दो रन पुरे कर लिए.

रोहित की इस फील्डिंग पर कप्तान कोहली नाराज़ नज़र आये और उन्होंने रोहित को डाट लगा दी, इस बात पर रोहित भी अपना आपा खो बैठे और कोहली से बीच मैदान ही पूछने लगे कि उनकी गलती क्या है.

यहाँ देखें इस घटना का विडियो :

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/bhklty/status/873864385671831552

मज़बूत स्थिति में भारतीय टीम

विडियो : 27.5 ओवर में हुआ कुछ ऐसा कि आपस में ही भिड़ गये रोहित शर्मा और विराट कोहली 3
Photo Credit : Getty Images

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर जो गेंदबाज़ी का फैसला किया था, उसे गेंदबाज़ों और फील्डर ने सही साबित किया. टीम इंडिया ने 33 ओवर तक, साउथ अफ्रीका के चार विकेट चटक लिए थे और बोर्ड पर केवल 156 रन ही बना सकी है. इस विकेट पर इतिहास रहा है, कि जो टीम बाद में बल्लेबाज़ी करती है, उसी की जीत होती है.  मैच के दौरान अनु मालिक के साथ दिखाई दी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की पत्नी, देखें तस्वीरें

रंग में नज़र आये गेंदबाज़

विडियो : 27.5 ओवर में हुआ कुछ ऐसा कि आपस में ही भिड़ गये रोहित शर्मा और विराट कोहली 4
Photo Credit : Getty Images

जिस टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के खिलाफ 322 रन भी नहीं बचा सकी थी, उसी गेंदबाज़ी में अश्विन के आने से मानो एक अलग जान सी आ गयी. अश्विन ने अपनी मौजूदगी शुरुआत में ही ज़ाहिर कर दी और उन्होंने हाशिम अमला को चलता किया, उसके बाद रविन्द्र जडेजा ने भारत  के खिलाफ हमेशा अच्छा करने वाले बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को आउट किया और टीम को मैच में आगे ला खड़ा किया.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...