विडियो: आज तक नहीं देखी होगी ऐसी शानदार फील्डिंग 1

किसी भी टीम को अगर मैच जितना है, तो उसको बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भी बेहतर प्रदर्शन फील्डिंग में करना होता है, वरना 400 का आंकड़ा पार करने के बाद भी उसे मात खानी पड़ सकती है, लेकिन अगर फील्डिंग अच्छी हो तो कम स्कोर पर भी जीत दर्ज की जा सकती है. ऐसा ही कुछ नजारा न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बिच खेले जा रहे 7 वनडे मैचो की सीरीज के चौथे मैच में देखने को मिली.जब अख्तर और सचिन की वजह से हुआ क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा विवाद, दर्शको ने फेंके पाकिस्तान पर बोतले

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंका टीम ने 49 वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेंडिस के आउट होने के बाद नुवान कुलशेखरा को बल्लेबाजी के लिए भेजा, न्यूज़ीलैंड के कप्तान मैकुलम ने अंतिम ओवर मिशेल मैक्लेंघन को दिया, जैसे ही पहली गेंद पर कुलशेखरा ने मिडऑफ पर शॉट खेला. बॉल हवा में गई तो मैक्कुलम ने जोंटी रोड्स स्टाइल में डाइव मारी और कैच लेने की पूरी कोशिश की, लेकिन कैच ड्रॉप हो गया. फिर मैक्कुलम ने बिना देरी के बॉल गेंदबाज के छोर पर फेंकी और कुलशेखरा को रनआउट कर दिया.

Advertisment
Advertisment

यहाँ पर उस शानदार फील्डिंग की विडियो प्रदर्शित की गयी है:

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...