विडियो : देखें कैसे जोनी बेयरस्टो के रिव्यू लेने के बाद अंपायर ने व्यक्त ही अपनी निराशा 1

भारत और इंग्लैंड मुंबई में इस समय एक रोमांचक टेस्ट मैच खेल रही है. मेहमान टीम इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 400 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जिसके जवाब में कप्तान कोहली ने मुरली विजय और जयंत यादव के साथ मिलकर भारत का स्कोर 600 रनों के पार पहुचाया, और टीम इंडिया को 231 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में अहम योगदान निभाया.

यह भी पढ़े : बतौर कप्तान जो धोनी, सचिन और गावस्कर नहीं कर पायें वो कर दिखाया विराट कोहली ने

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज के दौरान भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज में डीआरएस का इस्तेमाल किया जा रहा है, और जहा डीआरएस हो वहा विवादों का होना तो लाज़मी है. डीआरएस इस साल कुछ ज्यादा ही विवाद में रहा, जब श्रीलंकाई मूल के ऑफ स्पिनर और अंपायर कुमार धर्मसेना के कुछ निर्णय काफी विवाद भरे रहे, खासकर हालही में हुई इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज.

धर्मसेना ने मोइन अली के खिलाफ तीन निर्णय दिए एक ही पारी में और तीनो निर्णय रिव्यू के बाद गलत साबित हुए, इतना ही नहीं अलीम डार ने भी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के खिलाफ एक निर्णय दिया जिसे रिव्यू लेने के बाद भी स्मिथ आउट ही करार दिए गए, जबकि वो काफी आगे कर गेंद को खेल रहे थे.

यह भी पढ़े : विडियो: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए भेजा दिल कों छु जाने वाला संदेश

आज इंडिया और इंग्लैंड के मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब रवि अश्विन की गेंद पर जोनी बेयरस्टो के खिलाफ अपील हुई और अंपायर ब्रूस ओक्सेन्फोर्ड ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन जैसे ही बेयरस्टो ने रिव्यू लिया, अंपायर ओक्सेन्फोर्ड ने काफी निराशा से रिव्यू का सिग्नल दिया और निराशा मैदान पर ही व्यक्त करते हुए नज़र आये.

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें विडियो :

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...