VIDEO: 27.5 ओवर में धोनी ने फिर दिखाई बिजली सी तेजी आज से पहले शायद ही किसे ने किया होगा ऐसी स्टम्पिंग 1

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार, यानि 17 दिंसबर को विशाखापट्टनम के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमाचंक मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी मेहमान श्रीलंकन टीम ने शुरूआती शानदार बल्लेबाजी के बाद लड़खड़ा गयी और पूरी टीम मात्र 44.5 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाकर सिमट गयी।

माही ने दिखाया विकेट के पीछे जादू

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 27.5 ओवर में धोनी ने फिर दिखाई बिजली सी तेजी आज से पहले शायद ही किसे ने किया होगा ऐसी स्टम्पिंग 2

वैसे तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ डीआरएस का निर्णय लेने में हमेशा ही अहम भूमिका निभाते हैं,पर आज उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया,जिसे देखकर उनके क्रिकेट प्रशंसकों ने भी उनकी बुद्धि की दाग देने लगे।

गिल्लियां उड़ा मचा दिया तहलका

VIDEO: 27.5 ओवर में धोनी ने फिर दिखाई बिजली सी तेजी आज से पहले शायद ही किसे ने किया होगा ऐसी स्टम्पिंग 3

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 27.5 ओवर में धोनी ने फिर दिखाई बिजली सी तेजी आज से पहले शायद ही किसे ने किया होगा ऐसी स्टम्पिंग 4

हुआ कुछ यूं कि, 28वें ओवर की आखिरी गेंद को जैसे ही स्पिनर कुलदीप यादव ने बल्लेबाज उपुल थंरगा को डाली, पूरी तरह से गेंद को मारने से चूके श्रीलंकाई बल्लेबाज थंरगा क्रीज के आगे बढ़ गए और माही ने तुंरत गेंद को लपकते हुए गिल्लियां उड़ा दी।

VIDEO: 27.5 ओवर में धोनी ने फिर दिखाई बिजली सी तेजी आज से पहले शायद ही किसे ने किया होगा ऐसी स्टम्पिंग 5

हालांकि गिल्लियां आउट करने के बावजूद टीम के ज्यादातर फील्डर और गेंदबाज को आशा नहीं थी कि माही ने इस बल्लेबाज को स्टंप आउट कर दिया है। पर माही ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए अंपायर से अपील कर दी और थर्ड अंपायर ने यह फैसला भारतीय टीम की तरफ सुनाया और थंरगा को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।

VIDEO: 27.5 ओवर में धोनी ने फिर दिखाई बिजली सी तेजी आज से पहले शायद ही किसे ने किया होगा ऐसी स्टम्पिंग 6

जिस वक्त विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थंरगा स्टंप आउट हुए,उस वक्त उनका निजी स्कोर 95 रन था,जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल है।

देखे ये वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/942334027096195072

जीत दिलाएगा सीरीज का ट्राॅफी 

VIDEO: 27.5 ओवर में धोनी ने फिर दिखाई बिजली सी तेजी आज से पहले शायद ही किसे ने किया होगा ऐसी स्टम्पिंग 7

आपको बता दे, भारत और श्रीलंका की टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। ऐसे में खेला जा रहा तीसरा वनडे मैच निर्णायक मैच की भूमिका दिखाएगा,जिसमें जो भी टीम जीत हासिल करेगी, सीरीज की ट्राॅफी भी उसी के हाथों में जाएगी।

हालांकि भारत को मिले 216 रनों का लक्ष्य निर्धारित 50 ओवर के मैच में बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं रहने वाला है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि क्या श्रीलंका टीम अपने पिछले वनडे सीरीज में हार का बदला ले पाएगी,या नहीं।