भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं, टीम इंडिया के लिए आज विकेटकीपर की भूमिका में मैदान में उतरे केएल राहुल ने शानदार फ़ील्डिंग करके अपनी टीम के लिए 4 रन बचाए है. राहुल की शानदार फ़ील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने सिक्का उछाला और सिक्का उन्ही की झोली में गिरा. जिसके बाद बिना कोई देरी किये कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया.
केएल राहुल ने बचाए 4 रन, कोहली ने दी शाबाशी
टीम इंडिया आज रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है. ओट्स जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला सही साबित हुआ. सिराज ने अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को आउट किया. इसके बाद लगातार तीन चौके लगने के बाद भारतीय टीम दबाव में नजर आई तो केएल राहुल ने विकेट के पीछे शानदार तरीके से अहम चार रन बचाए.
दरअसल बात है पारी के पांचवे ओवर की. गेंद मोहम्मद शमी के हाथों में थी. उन्होंने एक धीमी गेंद गुड लेंथ पर फेंकी और गेंद लेग साइड की तरफ चली गयी. बल्लेबाज़ ने वाइड समझ गेंद को छोड़ दिया लेकिन पीछे राहुल ने धोनी के अंदाज में शानदार डाईव लगाकर मैच में चार रन बचाए. इसके बाद साथी खिलाड़ी विराट कोहली उन्हें शाबाशी देते हुए भी नजर आये.
वायरल वीडियो
#INDvsAUS #1stODI wicket keeping of #KLRahul𓃵 today ❤️🙏👈👍😎#INDvAUS #AUSvIND #ViratKohli #viratkholi #virat #SachinTendulkar 🙏❤️#Cricket #CricketTwitter#cricketaustralia #marsh #HardikPandya #siraj #shardulthakur pic.twitter.com/yLNEczAqky
— Mahendra Kharat (@Mahendr62712799) March 17, 2023
IND vs AUS : क्या है मैच का हाल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पहले मुक़बाले में टॉस जीत के टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट जल्दी खोने के बाद मैच में अच्छी वापसी की. स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के साथ मिलके दूसरे विकेट के लिए 72 रनों जोड़े.
स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श को 83 रनों के स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेज दिया. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 22 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. जोश इंग्लिस 5 और मार्नस लाबुशेन 15 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.