रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 17 मार्च को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. कंगारू टीम पूरी तरह बैकफूट पर नजर आ रही है. इसी बीच भारतीय टीम के स्टार फ़ील्डर रविन्द्र जडेजा द्वारा लिया गया हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जडेजा के इस कैच पर मिस्ट्री गर्ल ने भी जमकर सुर्खियाँ बटोरी है.

रवींद्र जडेजा ने पकड़ा लाजवाब कैच

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम में हाल ही में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद लगभग 8 महीने के बाद वनडे टीम में भी वापसी कर रहे रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर अपनी फ़ील्डिंग की वजह से सुर्ख़ियों में आ गये है. उनके शानदार कैच के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

दरअसल बात है पारी के 23वें ओवर की जिसमें गेंद कुलदीप यादव के हाथों में थी. मैच में भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही थी और अपने ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशाने ने कट लगाने का प्रयास किया लेकिन उनके बल्ले से एक मोटा किनारा लगा और Short Third Man पर खड़े रविन्द्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा. उनके कैच पकड़ते ही स्टेडियम में मौजूद मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन भी काफी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

ऐसा रहा है अभी तक मुकाबला

VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हैरतअंगेज कैच, तो अपना दिल हार बैठी मिस्ट्री गर्ल, दिया ये हैरान करने वाला रिएक्शन 1

टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही. टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड महज 5 कर के निजी के स्कोर परक्लीन बोल्ड होकर सस्ते में पवेलियन लौटे. इसके बाद स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. वहीं स्मिथ के रूप में कंगारू टीम को 77 रनों पर दूसरा बड़ा झटका लगा. इसके बाद मिचेल मैच को 89 रन के निजी स्कोर पर जडेजा ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया.

इसके बाद कोई भी खिलाड़ी टिक कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सका. शमी और सिराज के समें कंगारू टीम घुटने टेकती नज़र आई. टीम के अहम खिलाड़ी लाबुशाने 15 रन और कैमरून ग्रीन 12 रन बनकर आउट हो गये. इसके अलावा मैक्सवेल भी 8 रन बनार चलते बने. लेख लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 184 रन बनाकर बेहद कमजोर नज़र आ रही है.