टीम इंडिया

टीम इंडिया : आज यानी 17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पर्मानेंट कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। टॉस जीतकर हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में अच्छी पकड़ बना ली है। हालांकि तेज तर्रार पारी खेल रहे मिचेल मार्श आउट होके पवेलियन लौट गए हैं। मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ा एक बेहद अजीब दृश्य देखने को मिला। कुछ फैंस इसे टीम इंडिया की चीटिंग भी कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर शमी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया ने की चीटिंग, नहीं पड़ी अंपायर की नजर

टीम इंडिया ने की सरेआम चीटिंग, बॉउंड्री पार फील्डिंग करते दिखे शमी, अंपायर ने नहीं दी No Ball, VIDEO वायरल 1

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मोहम्मद सिराज नेदूसरे ही ओवर में ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज टीम इंडिया पहली सफलता दिलाई। उसके बाद टीम को अगले विकेट के लिए 10 ओवर का इंतजार करना पड़ा।

इसी बीच लाइव मैच में एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। मैच में जब कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे उस वक़्त तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉउन्ड्री के पार खड़े हुए थे। आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैदान पर फील्डिंग कर रहे 11 खिलाड़ियों को गेंदबाज द्वारा गेंद डालने से पहले मैदान के अंदर होना अनिवार्य है।

लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हार्दिक पांड्या जब गेंदबाजी कर रहे थे तब मोहम्मद शमी मैदान के बाहर बॉउन्ड्री के पार खड़े हुए थे। सोशल मीडिया पर शमी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

IND vs AUS : क्या है मैच का हाल

IND vs AUS: Wasim Jaffer picks India's playing 11 for 1st ODI vs Australia | India vs Australia 1st Odi: ಹೀಗಿರಲಿದೆಯಂತೆ ಟೀಮ್ ಇಂಡಿಯಾ ಪ್ಲೇಯಿಂಗ್ 11| TV9 Kannada

टॉस जीत के भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जो सही साबित हुआ दूसरे ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। मिचेल मार्श के साथ 72 रनों की अच्छी साझेदारी करने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर विकेट के पीछे केएल राहुल को अपना कैच दे बैठे। इसके बाद मार्नस लाबुशेन को रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपक के 15 रन के स्कोर पर  पवेलियन भेज दिया।

फॉर्म में नजर आ रहे जोश इंगलिस भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। शमी ने उन्हें 26 रनपर बोल्ड कर दिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवरों में  5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं। कैमरून ग्रीन 12 और ग्लेन मैक्सवेल 3 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।